Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Poster : दूल्हा बन कॉमेडी का तड़का लगाएंगे Kapil Sharma, संग नजर आई सीक्रेट ब्राइड
कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर यह फिल्म उस खास कॉमेडी को स्क्रीन पर वापस लाने का वादा करती है जिसने पहली फ्रैंचाइजी को हिट बनाया था. अब एक्टर और कॉमेडियन 'किस किस को प्यार करूं' 2 दर्शकों के बीच ला रहे हैं. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.;
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आपको गुदगुदाने के लिए वापस आ गए हैं, और इस बार, वे शादी से जुड़ी और भी उलझन लेकर आए हैं. 2015 की इस पॉपुलर फिल्म की अगली कड़ी 'किस किस को प्यार करूं' 2 का पहला पोस्टर, 31 मार्च, 2025 को ईद के मौके पर रिलीज़ किया गया। फिल्म की शूटिंग की अनाउंसमेंट करने के बाद, मेकर्स ने अब एक इंट्रेस्टिंग फर्स्ट लुक जारी किया है, जिसमें कपिल एक बार फिर से कन्फ्यूज्ड में पड़े दूल्हे के रूप में नज़र आ रहे हैं! पहली फिल्म में अपनी कई पत्नियों के बजाय, इस बार वे सिर्फ़ एक सीक्रेट ब्राइड के साथ पोज़ दे रहे हैं.
कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर यह फिल्म उस खास कॉमेडी को स्क्रीन पर वापस लाने का वादा करती है जिसने पहली फ्रैंचाइजी को हिट बनाया था. पहला पोस्टर शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा, 'ईद मुबारक #KKPK2.' अनुकल्प गोस्वामी की निर्देशित, 'किस किस को प्यार करूं' 2 को प्रोड्यूस्ड रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के कोलैब से किया गया है.
एक्टर-कॉमेडियन को मिल रही बधाई
पोस्टर को शेयर करने के बाद उन्हें इंडस्ट्री भर लोगों समेत फैंस से फिल्म के लिए शुभकामनाएं मिल रही है. सबसे पहले कॉमेडियन भारती सिंह ने कमेंट में लिखा, 'बधाई को भाई.' सिंगर टोनी कक्कड़ ने लिखा, 'भड़ी भाई और इंतजार नहीं कर सकता.' एक ने कहा, 'सुपर डूपर हिट होने वाली है. वहीं अन्य यूजर्स ने उन्हें ईद की बधाई देते हुए पूछा है, 'भाई आपकी फिल्म कब रिलीज होगी?.' बता दें कि अभी फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने आना बाकी है क्योंकि अभी फिल्म की कास्ट का खुलासा नहीं हुआ है.
जनता की डिमांड पर बनी
इस साल की जनवरी को कपिल शर्मा ने 'किस किस को प्यार करूं' 2 की शूटिंग अनाउंसमेंट करते हुए पूजा समरोह की तस्वीरें शेयर की थी. इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया था कि फिल्म का सीक्वल जनता की डिमांड पर बन रहा है. साल 2015 में आई कपिल की 'किस किस को प्यार करूं' कॉमेडी से भरपूर सबको हंसाने में कामयाब रही. उस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. जिसमें एली एवराम, सिमरन कौर मुंडी, साई लोकुर और मंजरी फडनिस कपिल के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दी थी.