Manish Malhotra की पर्ल एम्ब्रॉयडी साड़ी, डीप नेक ब्लाउज के साथ Kareena Kapoor का किलर लुक
इस दौरान करीना ने कहा, 'हां, मैं लैक्मे फेस बनकर प्राउड फील कर रही हूं, लेकिन लैक्मे फैशन वीक के 25 साल पूरे होने का मतलब सिर्फ हम स्टार्स का फिनाले में शामिल होना नहीं है.

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), लैक्मे का ओजी फेस वापस आ गई हैं. बेबो स्टाइल में एंट्री करते हुए, करीना मनीष मल्होत्रा की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने इस बात की घोषणा की कि वह लैक्मे का चेहरा बनकर वापस आ गई हैं. रिया कपूर द्वारा स्टाइल की गई, करीना मनीष मल्होत्रा की गोडेट साड़ी और विंटेज फ्रेंच लेस ब्लाउज़ में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
स्वारोवस्की और पर्ल एम्ब्रॉयडी से इस कंटेम्पररी इमेज को और भी निखारा गया. लैक्मे फैशन वीक x FDCI के 25 साल पूरे होने के जश्न में टाइमलेस मैग्निफिकेन्स और डिसेंसी शो करते हुए करीना ने एक हार्ट टचिंग मैसेज भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस इवेंट नाईट में अपनी शानदार प्रजेंस से डिजाइनरों को डेडिकेट किया, बल्कि फैशन स्टाइलिस्टों, मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्टों, कोरियोग्राफरों और मंच के पीछे मौजूद मॉडलों को भी सम्मान दिया.
25 साल का शानदार सफर
इस दौरान करीना ने कहा, 'हां, मैं लैक्मे फेस बनकर प्राउड फील कर रही हूं, लेकिन लैक्मे फैशन वीक के 25 साल पूरे होने का मतलब सिर्फ हम स्टार्स का फिनाले में शामिल होना नहीं है. यह उन सभी लोगों के बारे में है जो बैकस्टेज रहे हैं. हमें हमेशा उनके लिए थैंकफुल रहेंगे जिन्होंने हमें मंच में अच्छा और खूबसूरत दिखाने में मदद की है.' एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'बेशक, हमारे सभी शानदार डिज़ाइनर जो यहां मौजूद हैं, मेरे प्यारे दोस्त, भाई मनीष, तरुण तहिलियानी और हर कोई, लेकिन आज की रात हर उस व्यक्ति के बारे में होनी चाहिए जिसने 25 साल तक काम करके हमें रैंप पर शानदार दिखाया है.'
मैं हर काम दिल से करती हूं
लैक्मे के साथ अपने पिछले सफ़र को याद करते हुए करीना ने बताया कि कैसे लैक्मे फैशन वीक x FDCI ने उन्हें रनवे पर कई खूबसूरत मोमेंट दिए हैं. यह किसी स्टार और ब्रांड के बारे में नहीं है. जब बात मेरे बारे में आती है तो यह कभी भी ऐसा नहीं रहा. मुझे जानने वाले ज़्यादातर लोग जानते हैं कि मैं हर काम दिल से करती हूं. इसलिए, चाहे वह साइज़ ज़ीरो होने पर रैंप वॉक करना हो या प्रेग्नेंसी के साथ रैंप वॉक करना हो. चाहे वह साइज़ 10 हो या 12, इससे कभी कोई फ़र्क नहीं पड़ा. जो मायने रखता था वह यह था कि मेरा दिल स्टेज पर था, मेरा दिल लैक्मे फैशन वीक के साथ था, यह हर उस डिज़ाइनर के साथ था जिसके लिए मैंने वॉक किया था और यह मेरे कॉंफिडेंट में भी था.'
लैक्मे के साथ न्यू चैप्टर
ब्रांड के साथ एक नई यात्रा शुरू करने के बारे में बात करते हुए, करीना ने कहा, 'एक चेहरे के रूप में मैंने अपने समय को एन्जॉय किया और हम लैक्मे परिवार के साथ फिर से एक न्यू चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं और उम्मीद है कि मैं अपने सभी पसंदीदा डिजाइनरों के साथ उनके सभी आउटफिट पहनकर रैंप पर वापस आऊंगी.'