Begin typing your search...

L2: Empuraan: विवादों के बीच मोहनलाल ने मांगी माफी, कहा- तकलीफ के लिए खेद है

मोहन लाल की फिल्म L2: Empuraan रिलीज हो चुकी है, लेकिन अब यह फिल्म विवादों में फंस चुकी है. इसके चलते एक्टर ने अब अपने फैंस से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वह इस बात का ध्यान रखेंगे कि उनकी फिल्म नफरत न फैलाए.

L2: Empuraan: विवादों के बीच मोहनलाल ने मांगी माफी, कहा- तकलीफ के लिए खेद है
X
( Image Source:  Instagram- aashirvadcine )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 March 2025 3:54 PM IST

सुपरस्टार मोहनलाल अपनी फिल्म एल2 एम्पुरान को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल उनकी फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसे गुजरात दंगों और नरसंहार से जोड़ा जा रहा है.

अब इस पर मोहनलाल ने माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि उनके फैंस को तकलीफ हुई है. उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन टीम ने कुछ सीन को हटाने का फैसला लिया है.

फिल्में न फैलाएं नफरत

मोहन लाल ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'लूसिफ़ेर' फ़्रैंचाइज़ के दूसरे पार्ट एम्पुरान में कुछ पॉलिटिकल-सोशल टॉपिक्स के कारण मेरे फैंस निराश हुए हैं. एक कलाकार के तौर पर इस बात का ध्यान रखना मेरी जिम्मेदारी है कि मेरी को मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचार या धर्म के प्रति नफ़रत न फैलाए. '

17 सीन पर चलेगी कैंची

इस फिल्म के 17 सीन पर कैंची चलाई जाएगी और इसके बाद फिल्म का नया वर्जन अगले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. इन सीन में हिलाओं के खिलाफ हिंसा और दंगों, खलनायक बाबा बजरंगी और कुछ डॉयलॉग को म्यूट किया जाएगा.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk.com के मुताबिक, इस फिल्म ने दो दिन के भीतर दुनिया भर में 100 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया है. यह फिल्म लूसिफ़ेर का सीक्वल है. वहीं, इस फिल्म में पृथ्वीराज, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, मंजू वारियर, जेरोम फ्लिन और एरिक एबौनी जैसे कई स्टार्स ने काम किया है.

bollywood
अगला लेख