Jannat Zubair भारत में नहीं मदीना में सेलिब्रेट कर रही हैं ईद, शेयर की खास तस्वीरें
'तू आशिकी' फेम 23 साल की एक्ट्रेस ने ईद के खास मौके पर मेहंदी लगाने की इम्पोर्टेंस बताई. उन्होंने कहा, 'ईद पर मेहंदी लगाना एक जरुरी हिस्सा या रिवाज माना जा सकता है.

इस साल की ईद टीवी एक्ट्रेस जन्नत ज़ुबैर (Jannat Zubair) के लिए खास हैं क्योंकि इस बार वह ईद का जश्न भारत में नहीं बल्कि अरब के मदीना में मना रही हैं. इस बारे में हमसे बात करते हुए, उन्होंने बताया, 'ईद हमेशा परिवार और दोस्तों के साथ घर पर मनाई जाती है. लेकिन इस साल कुछ अलग होने वाला है. हम पहली बार सऊदी अरब के मदीना में ईद सेलिब्रेट करेंगे. यह हमेशा से हमारा सपना रहा है, और आखिरकार इसे होते हुए देखना अनरियल लगता है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हम सच में इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मैं उपरवाले की आभारी हूं क्योंकि ईद के खास मौके पर मदीना आकर खुद को भाग्यशाली महसूस रही हूं. ऐसा पहली बार होगा जब मैंने घर से और भारत से बाहर ईद मनाई है.' 'तू आशिकी' फेम 23 साल की एक्ट्रेस ने ईद के खास मौके पर मेहंदी लगाने की इम्पोर्टेंस बताई. उन्होंने कहा, 'ईद पर मेहंदी लगाना एक जरुरी हिस्सा या रिवाज माना जा सकता है. हम हमेशा चांद रात पर मेहंदी लगाते हैं जो ईद के जश्न को और भी खास बना देती है.
एक्ट्रेस ने बताई अपनी स्पेशल डिश
वह आगे कहती हैं, 'इसके बाद, बेशक, ईद की खरीदारी, कपड़े और गिफ्ट्स भी चुनना होता है.' जन्नत ने ईद पर बनने वाले एक खास डिश का भी जिक्र किया जिसे वह हर साल अपने पिता के साथ मिलकर बनाती हैं. उन्होंने कहा कि वह हर साल सबसे ज़्यादा इंतज़ार केमामी सेवई का होता है जो उन्हें बहुत पसंद है. ज़्यादातर लोग आमतौर पर दूध की सेवई बनाते हैं. लेकिन जन्नत के पिता नवाबों के शहर लखनऊ से हैं वह बचपन से ही इस अनोखे नारंगी रंग की सेवई खाते आ रहे हैं. वे इसे हर ईद पर बनाते हैं और यह हमारे लिए बहुत ज़रूरी बन गया है.'
कौन हैं जन्नत जुबैर?
29 अगस्त 2002 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी जन्नत को सबसे ज़्यादा पहचान टीवी शो 'फुलवा' (2011) से मिली, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया. इसके अलावा उन्होंने 'तुम्हारी पाखी' (2013) और 'दिल दोस्ती डांस' (2016) जैसे शो में भी काम किया है. उन्हें रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में देखा गया था. जन्नत ज़ुबैर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.