Karan Aujla पर लगे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बीच पत्नी ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, सोशल पर मचा हल्ला
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक करण औजला अचानक विवाद के केंद्र में आ गए हैं. अमेरिका में रहने वाली एक कलाकार ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उनका करण औजला के साथ निजी संबंध था. आरोपों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई. विवाद के बीच जहां करण औजला की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है, वहीं उनकी पत्नी पलक औजला ने चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है.;
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक करण औजला अचानक विवाद के केंद्र में आ गए हैं. अमेरिका में रहने वाली एक कलाकार ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उनका करण औजला के साथ निजी संबंध था. आरोपों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई.
विवाद के बीच जहां करण औजला की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है, वहीं उनकी पत्नी पलक औजला ने चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है. यह पोस्ट सामने आते ही चर्चा का विषय बन गई और इसे मौजूदा आरोपों के संदर्भ में एक अहम संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
अमेरिकी कलाकार ने लगाए गंभीर आरोप
अमेरिका में रहने वाली एक म्यूजिशियन, जो इंस्टाग्राम पर msgorimusic नाम से जानी जाती हैं उन्होंने दावा किया है कि उनका करण औजला के साथ संबंध रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि करण औजला ने अपनी शादी छिपाकर किसी अन्य महिला के साथ रिश्ते बनाए. इन दावों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे. फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस पूरे मामले पर अलग-अलग राय रख रहे हैं.
करण औजला की चुप्पी, पत्नी की पोस्ट चर्चा में
विवाद के बीच करण औजला की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन उनकी पत्नी पलक औजला ने मंगलवार 13 जनवरी को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में पलक अपने पति करण औजला के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं. यह पोस्ट ऐसे समय पर सामने आई है, जब करण औजला पर बेवफाई के आरोप लगाए जा रहे हैं इसी वजह से पोस्ट का समय और उसका संदेश दोनों ही सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में हैं.
Instagram: palakkujla
बिना कैप्शन के दिया संदेश गहरा
तस्वीर के साथ पलक औजला ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन उन्होंने बैकग्राउंड में करण औजला का गाना ‘विनिंग स्पीच’ जोड़ा है. तस्वीर में पलक नेवी ब्लू रंग का चमकीला लहंगा पहने नजर आ रही हैं, जबकि करण औजला सफेद सूट में दिखाई दे रही हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह पोस्ट विवादों के बीच अपने पति के प्रति समर्थन जताने का एक शांत लेकिन मजबूत संकेत माना जा रहा है.