गुजारे के लिए बेचते थे सिगरेट, फिल्म में 16 मिनट का किरदार बना दिया रातों रात सुपरस्टार

बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर जिसे अपनी सादगी के लिए जाना जाता है. उनका मुबंई के चॉल से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री में दौलत-शोहरत पाने तक का सफर आसान नहीं था. इस एक्टर ने शाहरुख से लेकर अक्षय तक के साथ काम किया है.;

( Image Source:  Instagram/apnabhidu )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Dec 2024 3:11 PM IST

बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर जिसने गरीबी में अपने दिन गुजारे. कभी सिगरेट बेचकर गुजारा किया. हालांकि, उनका फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन आखिरकार देव आनंद ने उन्हें ढूंढ लिया. पहली फिल्म में उन्हें 16 मिनट का रोल मिला, जिसकी कहानी बेहद मजेदार है.

इस एक्टर ने इस शोहरत को पाने के लिए कड़ी मेहतन की है. वहीं, उनकी साधारण परवरिश है, जिसने उन्हें कभी ग्लैमर की दुनिया में भटकने नहीं दिया. एक छोटे से चॉल मायानगरी की दुनिया में अपना नाम कमाने तक का उनका सफर आसान नहीं था.

सिगरेट बेचते थे एक्टर

आज जग्गू दादा उर्फ ​​जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. जैकी श्रॉफ तीन बत्ती की चॉल में रहते थे. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था. शुरुआती दौर में जग्गू दादा सड़क किनारे सिगरेट बेचते थे, ताकि उनका घर चल सके.

कैसे मिला फिल्मों में काम?

जैकी श्रॉफ को पहली बार देव आनंद ने अपनी कार से देखा था. देव शूटिंग के लिए जा रहे थे. इस दौरान उन्हें एक दुबले-पतला लड़का सिगरेट बेचते देखा. जल्द ही, देव आनंद के बेटे सुनील आनंद जैकी से मिले और उन्हें देव के ऑफिस ले आए. इस तरह जैकी को 1982 में रिलीज हुई फिल्म स्वामी दादा में 16 मिनट का रोल मिला.

इस फिल्म से बने सुपरस्टार

स्वामी दादा के बाद डायरेक्टक सुभाष घई ने उन्हें अपने रोमांटिक ड्रामा फिल्म में हीरो फिल्म के लिए अप्रोच किया.शूटिंग से पहले सुभाष ने जैकी को अपने ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया था. घई के ऑफिस पहुंचते समय जैकी की बाइक फिसल गई और इसके कारण उन्हें चोट लग गई थी.

जैकी के दो दांत टूट गए थे और वह ऐसी हालत में सुभाष से मिलने से बहुत डर रहे थे. 15 दिन बाद जैकी सुभाष से मिलने गए और उन्होंने उन्हें यह नहीं बताया कि उनकी बाइक फिसलने के बाद वास्तव में क्या हुआ था. जैकी ने यह घटना संजय दत्त के साथ सलमान खान की दस का दम में आने के दौरान सुनाई थी.

दिवालियापन का करना पड़ा सामना

यह बात 2003 की है, जब जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ ने एक डार्क क्राइम कॉमेडी फिल्म प्रोड्यूस की थी. इस फिल्म से कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

कैजाद गुस्ताद द्वारा डायरेक्टर यह फिल्म रिलीज से कुछ सप्ताह पहले ही लीक हो गई थी और इसका फिल्म पर बहुत बुरा असर पड़ा. फिल्म की शुरुआत नेगेटिव रिव्यू के साथ हुई और यह एक कर्मशियल डिजास्टर साबित हुई, जिससे जैकी को भारी नुकसान हुआ.


Similar News