Begin typing your search...

पहले खेती फिर किया होटल में काम, OTT ने बनाया सुपर स्टार, आज है इंडस्ट्री में इस एक्टर का भौकाल

एक ऐसा एक्टर जिसके बगैर आज बॉलीवुड की फिल्में अधूरी माना जाती हैं. अपनी सादगी और बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. वह ओटीटी के राजा कहलाए जाते हैं. इतना ही नहीं, वह हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म का भी हिस्सा रह चुके हैं.

पहले खेती फिर किया होटल में काम, OTT ने बनाया सुपर स्टार, आज है इंडस्ट्री में इस एक्टर का भौकाल
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 Dec 2024 5:33 PM IST

शाहरुख से लेकर रंजनीकांत जैसे कई मेगा स्टार्स ने इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने से पहले स्ट्रगल किया है. ऐसे ही एक स्टार हैं, जो शुरुआत में खेती का काम करते थे. इसके बाद उन्होंने बतौर शेफ हाथ आजमाया, लेकिन उनकी किस्मत में ये काम नहीं लिखे थे. उन्हें अपनी जिंदगी में कुछ बेहतरीन और बड़ा करना था. ये सारे काम करने के बाद उन्होंने अपना रुख मुंबई की मायानगरी की ओर मोड़ा और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

इतना ही नहीं, शुरुआत में एक्टर ने सलमान से लेकर अजय देवगन तक के साथ काम किया है. हालांकि, इतना काम करने के बाद भी उन्हें वह स्टारडम नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे. लेकिन कहते हैं न कि मेहनत एक दिन जरूर रंग लाती है. इसके बाद एक ओटीटी रिलीज ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया.

खेती और फिर किया शेफ का काम

ये एक्टर कालीन भैया उर्फ पकंज त्रिपाठी हैं. एक्टर बिहार के गांव से तालुक्क रखते हैं. जहां वह अपने पिता के साथ खेती करते थे. हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह आगे की पढ़ाई के लिए पटना चले गए और होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया. इस दौरान उन्होंने पटना के मौर्य होटल में किचन सुपरवाइजर के तौर पर काम किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि "मैं रात में होटल के किचन में काम करता था और सुबह थिएटर करता था. अपनी नाइट शिफ्ट खत्म करने के बाद - मैंने इसे दो साल तक किया - मैं वापस आता था और पांच घंटे सोता था और फिर दोपहर 2 से 7 बजे तक थिएटर करता था और फिर सुबह 11 से 7 बजे तक होटल में काम करता था."

पत्नी ने किया पूरा सपोर्ट

पकंज त्रिपाठी पटना में टिन की छत वाले एक कमरे के शेड में रहते थे. एक्टर का खर्चा उनकी पत्नी मृदुला पूरा करती थीं. मुंबई में स्ट्रगलिंग के दौरान भी उनकी वाइफ ने उन्हें सपोर्ट किया.

ओटीटी ने बनाया सुपरस्टार

शुरुआती दौर पकंज त्रिपाठी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाया. हालांकि, उन्हें उनकी असली पहचान ओटीटी फिल्मों से मिली. मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स और क्रिमिनल जस्टिस जैसे शो से वह ओटीटी पर स्टार बन गए. इसके बाद उन्होंने ओएमजी 2, स्त्री और मिमी जैसी कई हिट फिल्मों में लीड रोल प्ले किया. और अब आलम यह है कि हर दूसरी फिल्म में पकंज त्रिपाठी का चेहरा जरूर नजर आता है.

आज हैं करोड़ों के मालिक

पकंज अब मुंबई के मड आइलैंड में अपना सपनों का घर खरीद लिया है, जहां वह अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्टर एक शो के लिए 12 करोड़ रुपये चार्ज करते . वह ओटीटी के सबसे महंगे स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं, पकंज त्रिपाठी 40 करोड़ रुपए के मालिक हैं.

अगला लेख