कॉमेडियन Anubhav Bassi को डेट कर रही हैं Kusha Kapila? बर्थडे पार्टी के जश्न में साथ आए नजर

कुशा कपिला की निजी ज़िंदगी हमेशा से मीडिया और फैंस की नज़र में रही है. उन्होंने जून 2023 में अपने पति ज़ोरावर से तलाक ले लिया था. इसके बाद उनकी और अनुभव सिंह बस्सी तथा एक्टर अर्जुन कपूर के साथ डेटिंग की अफवाहें फैल गईं, जिसने फैंस को हैरान कर दिया.;

( Image Source:  Instagram : kushakapila )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 23 Sept 2025 12:14 PM IST

सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने 20 सितंबर को अपने 36वें बर्थडे को बेहद धूमधाम और खुशी के साथ मनाया. यह जश्न उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी में रखा, जिससे यह एक यादगार अवसर बन गया. इस अवसर पर मौजूद थे कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी, जिन्होंने पिछले साल पहली बार कुशा के साथ दिखाई देने के बाद से ही डेटिंग की नई अफवाहें फैलाकर लोगों का ध्यान खींचा.

कुशा ने अपनी बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. इन तस्वीरों में हंसी-मज़ाक, डांस, केक काटना और म्यूज़िकल चेयर जैसे मज़ेदार पल कैद किए गए हैं. एक सेल्फी में कुशा बस्सी के पीछे खेलते हुए और छुपते हुए दिखाई दीं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह ग्रुप फोटो में बस्सी के बगल में बैठी नजर आईं. पार्टी में कोमल पांडे, सिद्धार्थ बत्रा, आदित्य कुलश्रेष्ठ, अभिषेक उपमन्यु और सृष्टि दीक्षित जैसे अन्य नामी मेहमान भी शामिल थे. हालांकि अब वहां बस्सी को देकर कयास लगाया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

बस्सी संग बर्थडे पार्टी का जश्न 

कुशा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस जश्न के बारे में लिखा, 'hbd 2 Me...स्टेकेसन की कोशिश की, दोस्तों के साथ घुल-मिल गई, बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हो गई, कंट्रोल छोड़ दिया, तीन लेवल केक काटा, केक खाया, डांस किया, गाने गाए, म्यूज़िकल चेयर खेली, दोस्तों को माफ़िया खेलने पर मजबूर किया... पूरी तरह से मान लिया कि अपना बर्थडे मनाना उन लोगों का जश्न मनाना है जो आपके लिए आते हैं.' इसके अलावा अनुभव सिंह बस्सी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुशा के लिए एक प्यारा मैसेज पोस्ट किया- पार्टी ऐसी ही दो कि बंदे बिना देर किए विश हाय ना कर पाएं. बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं कुशा जी, इस साल इतनी तरक्की करो कि वो समुंदर अंदर लेना पड़ जाए घर के...'

कुशा की पर्सनल लाइफ और अफवाहें

कुशा कपिला की निजी ज़िंदगी हमेशा से मीडिया और फैंस की नज़र में रही है. उन्होंने जून 2023 में अपने पति ज़ोरावर से तलाक ले लिया था.  इसके बाद उनकी और अनुभव सिंह बस्सी तथा एक्टर अर्जुन कपूर के साथ डेटिंग की अफवाहें फैल गईं, जिसने फैंस को हैरान कर दिया. इस साल की शुरुआत में कुशा ने अपने अलगाव और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा कि समाज महिलाओं के प्रति अक्सर कठोर और निर्दयी होता है. पिछले साल एक इंटरव्यू में उन्होंने शेयर किया- महिलाओं के प्रति समाज वैसे ही निर्दयी है, इसलिए मुझे लगता है कि मेरी मां को भी इसी दौर से गुजरना पड़ा होगा. मैंने किसी भी राय या किसी भी चीज़ के लिए खुद को पूरी तरह से बंद कर लिया था. मेरे पास इसके लिए बैंडविड्थ नहीं थी. इसलिए मुझे यकीन है कि मेरी मां इस बारे में बहुत स्पष्ट रूप से बोल सकती हैं.' 

बस्सी-कुशा का वर्क फ्रंट 

कुशा कपिला ने सोशल मीडिया से शुरुआत करते हुए कॉमिक वीडियो और फिक्शनल करैक्टर 'बिल्ली मासी' से लोगों का ध्यान खींचा. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड और हिंदी वेब प्रोजेक्ट्स में भी अपने करियर को मजबूत किया. उनकी कुछ प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं- 'सुखी', 'थैंक यू फॉर कमिंग', 'मसाबा मसाबा' और 'लाइफ हिल गई'. अनुभव सिंह बस्सी ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है और उन्होंने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से डेब्यू किया. 

Similar News