'इतनी जल्दी तो मैं अपने पापा को सॉरी नहीं बोलता हूं,' गौरव कपूर ने ली Ranveer Allahabadia की चुटकी

रणवीर अल्लाहबादिया के बयान के बाद समय रैना ने India's Got Latent के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. वहीं, समय ने इस मामले में अभी तक अपना बयान दर्ज नहीं करवाया है. कॉमेडियन अभी देश से बाहर हैं. सुप्रीम कोर्ट आज रणवीर की याचिका पर सुनवाई करेगा.;

( Image Source:  Instagram/Ranveer Allahbadia )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 Feb 2025 10:37 AM IST

समय रैना के शो India's Got Latent में  रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंटल सेक्स को लेकर एक इंसेंटिव मजाक किया था. इसके चलते खूब हंगामा हुआ. जमकर क्रिटिक्स के बाद सिर्फ यूट्यूबर के खिलाफ ही नहीं बल्कि शो में मौजूद दूसरे जजों पर भी एफआईआर की गई.

रणवीर अल्लाहबादिया की कॉन्ट्रोवर्सी पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. इस बीच स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव कपूर ने कॉमेडी सेट किया. इस दौरान उन्होंने रणवीर के माफी मांगने पर चुटकी ली. इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि यूट्यूबर को इस मामले को कैसे सुलझाना चाहिए था.

इतनी जल्दी तो मैं...

कॉन्ट्रोवर्सी पर बोलते हुए गौरव ने कहा कि 'मुझे गिरे पे लात मारना अच्छा नहीं लगता पर एक बार मार देता हूं.' वैसे रणवीर जो भाई हैं, 12 बजे कंट्रोवर्सी हुई, 2 बजे माफी देदी। 2 घंटे में? इतनी जल्दी तो मैं अपने पापा को सॉरी नहीं बोलता हूं.

अग्रेजों के साथ मिल जाता

गौरव ने कहा कि 'अगर ये 1947 से पहले पैदा होता ना, अंग्रेजों के साथ मिल जाता। एक डंडा पड़ता ही, 'साइमन भाई सॉरी, साइमन भाई मैं चल रहा हूं आपके साथ चल रहा हूं साइमन भाई. थोड़ा रुकना चाहिए ना.

बताई मुंबई वालों की खासियत

गौरव ने यह भी बताया कि रणवीर ने माफी क्यों मांगी. उन्होंने कहा कि मुंबई के रहने वाले लोग सीधे होते हैं. इसलिए रणवीर ने तुरंत माफी मांग ली थी. अगर यही कोई दिल्ली वाला करता, तो वह साफ मुकर जाता. इस पर गौरव ने हनी सिंह के एक गाने का उदाहरण देते हुए मजेदार तरीके से बात समझाई.

रणवीर मामले में अब तक क्या हुआ?

रणवीर अल्लाहबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि कॉमेडी उनकी खासियत नहीं है. कॉमेडियन समय रैना ने बताया कि ये सब बहुत ज्यादा है और उन्होंने अपने YouTube चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं. चूंकि इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा के साथ दूसरे जजों के बयान रिकॉर्ड किए जा चुके हैं, लेकिन रणवीर और समय ने अभी तक मुंबई पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं.

Similar News