पुराने वीडियो पर ट्रोल हुईं Farrhana Bhatt! यूनीब्रो में देख 'बोटॉक्स' और 'थिएटर स्टार' वाले मिले तंज, नेटिजन्स बोले- पहले खुद को देखो!
'बिग बॉस' 19 में अपने फिनाले पीक पर पहुंच रहा है. वहीं घर में अब टॉप टेन कंटेस्टेंट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। जिसमें फरहाना भट्ट भी शामिल हैं. फरहाना जो ज्यादातर घर के विवादों का हिस्सा रहती है या यूं कहें कि पूरे घर में फसाद की जड़ भी खुद फरहाना ही होती है. जहां हाल ही में फरहाना ने गौरव खन्ना को कहा था कि वह किस एंगेल से टीवी के सुपरस्टार है क्योंकि उन्होंने कभी उन्हें टीवी पर नहीं देखा। अब खुद फरहाना ट्रोलर्स के घेरे में आ गई है जब उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.;
चाहे आप फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) से प्यार करें या उनसे नफरत करें, लेकिन एक बात पक्की है कि आप उन्हें नजरअंदाज बिल्कुल नहीं कर सकते. 'बिग बॉस' 19 (Bigg Boss 19) के घर में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अमाल मलिक और बहुत मशहूर तान्या मित्तल जैसे बड़े नामों की मौजूदगी के बावजूद, इस कश्मीरी पीस एक्टिविस्ट ने अपनी तरफ सबका ध्यान खींच लिया है. वे हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, हालांकि, फरहाना का सफर कोई प्लांड नहीं था.
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि लोग उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हों. हम सब जानते हैं कि फरहाना कितनी बार अपनी जुबान और विचारों पर काबू खो बैठी हैं. कई बार वे इतना नीचे गिर गईं कि शो के होस्ट सलमान खान भी गुस्से में अपना आपा खो बैठे. फिर भी, 'बिग बॉस' के घर में फरहाना भट्ट का सफर अभी भी जारी है. इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
फरहाना सिर्फ एक पीस एक्टिविस्ट ही नहीं हैं, बल्कि वे एक एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं निभाई हैं, जैसे कि 'लैला मजनू', 'नोटबुक' और 'सिंघम अगेन'. लेकिन इन फिल्मों में आने से काफी पहले, फरहाना ने एक स्टील रूफिंग शीट कंपनी के एडवरटाइजमेंट के लिए शूटिंग की थी. उस एडवरटाइजमेंट में वे बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही थी. उस पुराने वीडियो में फरहाना ने पीले रंग का सलवार-कमीज सूट पहना हुआ था और सिर पर दुपट्टा ओढ़ रखा था. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उनकी एक आईब्रो ऐसी थी, जो उन्हें आज के मुकाबले बिल्कुल अलग दिखाती है. साफ है कि फरहाना ने अपने लुक और चेहरे पर काफी मेहनत की है और बहुत बदलाव किया है.
इंटरनेट यूजर्स का रिएक्शन
फरहाना का यह पुराना वीडियो देखकर इंटरनेट पर लोग हैरान हो गए हैं. कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है, खासकर अशनूर कौर, अमाल मलिक और मालती चाहर के बारे में उनके आलोचनात्मक और तीखे बयानों की वजह से. एक यूजर ने लिखा, 'दूसरों पर सवाल उठाने और टिप्पणी करने की हिम्मत देखो.' दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा, 'थिएटर की बड़ी स्टार फरहाना भट्ट.' एक और व्यक्ति ने लिखा, 'कोई नोटिस भी नहीं किया कि तुम कौन हो.' कुछ लोगों ने तो उनके चेहरे के बदलाव पर मजाक उड़ाया और कहा कि शायद उन्होंने 'बोटॉक्स' का इस्तेमाल किया है.