Diljit Dosanjh ने छोड़ी 'No Entry' की सीक्वल, बताई ये वजह! बोनी कपूर ने जताया अफसोस
फिल्म के सूत्रों ने बताया कि 'नो एंट्री 2' भी उसी मज़ेदार कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी तीन पुरुष, उनकी शादियां और बाहर के रिश्तों से पैदा होने वाली परेशानियां. फिलहाल निर्देशक अनीस बज़्मी स्क्रिप्ट को फाइनल करने में लगे हुए हैं और प्रोड्यूसर बोनी कपूर कलाकारों की तारीखों का मेल बिठा रहे हैं.;
बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री' का सीक्वल काफी समय से चर्चा में है. दर्शक लंबे समय से इसके दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. खबर आई थी कि इस फिल्म में अर्जुन कपूर और वरुण धवन जैसे बड़े सितारे नज़र आएंगे. वहीं पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का नाम भी जुड़ा था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलजीत का व्यस्त टूर शेड्यूल इस प्रोजेक्ट में बड़ी दिक्कत बन गया. उनका मशहूर ऑरा टूर 26 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में शुरू होने वाला है, जो 13 नवंबर तक चलेगा. इस वजह से उनकी तारीखें फिल्म के शूटिंग शेड्यूल से नहीं मिल पाईं. दोनों पक्षों ने मिलकर फैसला किया कि फिलहाल दिलजीत इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे.
बोनी कपूर का बयान
फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि, 'पूरी स्टारकास्ट हमें बदलनी पड़ी यह हमारे लिए नुकसान की बात है कि हम वही स्टारकास्ट बरकरार नहीं रख पाए. लगभग 8-10 साल तक हम इंतज़ार करते रहे, लेकिन कुछ भी ठीक से सेट नहीं हो पाया. अब हमें नए कलाकारों के साथ शुरुआत करनी पड़ेगी.' उन्होंने आगे कहा, 'हमें सलमान, अनिल और फरदीन की कमी हमेशा खलेगी. 'नो एंट्री' में वही तीनों असली जान थे और दर्शकों ने उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया था. वक्त इंतज़ार करते-करते निकल गया और अब हमें नए सिरे से काम करना पड़ रहा है. लेकिन अफसोस रहेगा कि वही पुराना सेटअप वापस नहीं आ सका.'
दिलजीत दोसांझ पर विवादों का साया
दिलजीत दोसांझ हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में आए थे. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर भी थी. यही वजह रही कि फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हो पाई, हालांकि विदेशों में इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके अलावा, उनकी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर भी बायकॉट की मांग उठी थी. निर्माता संस्थाओं से पत्र लिखकर गुज़ारिश की गई थी कि दिलजीत को इस फिल्म से हटा दिया जाए. लेकिन चूंकि फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा पहले ही शूट हो चुका था, इसलिए उन्हें हटाना संभव नहीं हो पाया. इसी बीच, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दिलजीत ने इन विवादों की परवाह किए बिना 'नो एंट्री' सीक्वल साइन कर लिया है और वे वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ इसमें दिखाई देंगे. हालांकि, बाद की खबरों के अनुसार उनका नाम इस फिल्म से हटा दिया गया.
'नो एंट्री' सीक्वल की कहानी
फिल्म के सूत्रों ने बताया कि 'नो एंट्री 2' भी उसी मज़ेदार कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी तीन पुरुष, उनकी शादियां और बाहर के रिश्तों से पैदा होने वाली परेशानियां. फिलहाल निर्देशक अनीस बज़्मी स्क्रिप्ट को फाइनल करने में लगे हुए हैं और प्रोड्यूसर बोनी कपूर कलाकारों की तारीखों का मेल बिठा रहे हैं. आपको बता दें कि साल 2005 में रिलीज़ हुई 'नो एंट्री' में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. यह फिल्म उस दौर की सबसे बड़ी कॉमेडी हिट्स में से एक थी और आज भी दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है.