Begin typing your search...

Munjya 2 से रिप्लेस हुई Sharvari Wagh, इस बार होंगी Laapataa Ladies की Pratibha Ranta! हॉरर कॉमेडी का नया तड़का

इस बार 'मुंज्या 2' में मुख्य महिला कलाकार के तौर पर एक्ट्रेस प्रतिभा रांता नजर आ सकती हैं. प्रतिभा को हाल ही में फिल्म 'लापता लेडीज़' में देखा गया था, जहां उनकी एक्टिंग के खूब तारीफ हुई. जैसे ही यह खबर सामने आई कि वे 'मुंज्या 2' में लीड रोल निभाएंगी.

Munjya 2 से रिप्लेस हुई Sharvari Wagh, इस बार होंगी Laapataa Ladies की Pratibha Ranta! हॉरर कॉमेडी का नया तड़का
X
( Image Source:  IMDB, Instagram : sharvari,pratibha_ranta )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 Sept 2025 12:51 PM IST

फिल्म 'मुंज्या' की जबरदस्त सफलता के बाद अब इसके सीक्वल 'मुंज्या 2' को लेकर दर्शकों में भारी एक्साइटमेंट है. अभय वर्मा और शार्वरी वाघ की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण थी, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया और डराया. रिलीज़ के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके यह साबित कर दिया कि दर्शकों को ऐसा कंटेंट बेहद पसंद आता है. अब मेकर्स इस फिल्म के दूसरे भाग को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन शार्वरी वाघ के फैंस को झटका लग सकता है क्योंकि इस बार वह फिल्म का हिस्सा नहीं है, ऐसा हम नहीं बल्कि टाइम्स नाउ की मीडिया रिपोर्ट्स कह रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार 'मुंज्या 2' में मुख्य महिला कलाकार के तौर पर एक्ट्रेस प्रतिभा रांता नजर आ सकती हैं. प्रतिभा को हाल ही में फिल्म 'लापता लेडीज़' में देखा गया था, जहां उनकी एक्टिंग के खूब तारीफ हुई. जैसे ही यह खबर सामने आई कि वे 'मुंज्या 2' में लीड रोल निभाएंगी, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई कि क्या उन्होंने शार्वरी वाघ की जगह ले ली है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह पूरी तरह सही नहीं है. प्रतिभा रांता का किरदार 'मुंज्या 2' में एक नई कहानी लेकर आएगा. मतलब यह कि वह शार्वरी को रिप्लेस नहीं कर रही हैं, बल्कि फिल्म की कहानी को और विस्तार देने में उनका अहम योगदान होगा.

शार्वरी और अभय फिर नज़र आएंगे

हालांकि इस बार शार्वरी वाघ मुख्य भूमिका में नहीं होंगी, लेकिन वह और अभय वर्मा फिल्म में एक छोटे लेकिन खास किरदार के रूप में नजर आएंगे. यानी दर्शकों को पहले भाग से जुड़ी यादें भी दोबारा देखने को मिलेंगी. इस तरह 'मुंज्या 2' न सिर्फ नई कहानी पेश करेगा बल्कि पहले भाग से भी अपना संबंध बनाए रखेगा.

IMDB

कहानी में नया तड़का

मेकर्स की मानें तो 'मुंज्या 2' में भी डर और कॉमेडी का वही मजेदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा, जिसने पहली फिल्म को सुपरहिट बनाया था. साथ ही, इस बार फिल्म में लोककथाओं का और भी गहरा तड़का होगा. उम्मीद की जा रही है कि प्रतिभा रांता का किरदार दर्शकों को एक नए हॉरर यूनिवर्स से जोड़ देगा और संभव है कि यह अन्य फिल्मों की कहानियों से भी चौंकाने वाले तरीके से जुड़ जाए. फिल्म की शूटिंग साल 2025 के अंत तक शुरू होने की योजना है. हालांकि, अब तक मेकर्स ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन फैंस पहले से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर डर और हास्य का डबल डोज कब देखने को मिलेगा.

'मुंज्या' की शानदार सफलता

अगर पहली फिल्म 'मुंज्या' की बात करें तो इसमें मोना सिंह, भाग्यश्री लिमये और सुहास जोशी जैसे कलाकारों ने भी शानदार काम किया था. बेहतरीन एक्टिंग और दिलचस्प कहानी के दम पर फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार बिजनेस किया और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। यही वजह है कि अब 'मुंज्या 2' से दर्शकों की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं.

bollywood movies
अगला लेख