Dhurv Rathee ने 'बॉलीवुड की फेक ब्यूटी' वीडियो में Janhvi Kapoor को किया टारगेट, कहा- मैं किसी से नहीं डरता
ध्रुव का वीडियो बॉलीवुड में बढ़ते 'फेक ब्यूटी स्टैंडर्ड' पर था. उन्होंने बताया कि कई सेलेब्रिटी प्लास्टिक सर्जरी, इंजेक्शन और ट्रीटमेंट करवाकर अपना लुक बदलते हैं, जो समाज पर गलत असर डालता है. लोग इसे नैचुरल समझकर खुद पर दबाव महसूस करते हैं.;
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ा बवाल मच गया है. वजह है मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) का एक नया वीडियो, जिसका नाम है 'द फेक ब्यूटी ऑफ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज' यानी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की नकली खूबसूरती. इस वीडियो के थंबनेल (कवर फोटो) में बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर की पुरानी और नई तस्वीरें लगाई गई थीं, जिनमें उनके चेहरे में फर्क दिखाया गया था. इससे कई लोग नाराज हो गए और विवाद शुरू हो गया. कुछ लोगों ने तो यहां तक दावा कर दिया कि ध्रुव राठी ने जहान्वी को जानबूझकर निशाना बनाया है, क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर एक पोस्ट शेयर की थी.
यह सब 25 दिसंबर 2025 को शुरू हुआ. उस दिन जहान्वी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या की निंदा की. उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बहुत क्रूर और बर्बर है. यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि नरसंहार जैसा है. जहान्वी ने कहा कि हमें हर तरह की चरमपंथ और हिंसा का विरोध करना चाहिए, चाहे वह कहीं भी हो. उनकी इस पोस्ट की काफी तारीफ हुई.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
क्यों इन एक्ट्रेस को किया टारगेट?
ठीक उसी दिन या उसके आसपास ध्रुव राठी ने अपना वीडियो अपलोड किया. वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस जैसे दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, काजोल, बिपाशा बसु आदि के बारे में बात की कि कैसे वे प्लास्टिक सर्जरी, बॉटॉक्स, फिलर्स और स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाती हैं. थंबनेल में जहान्वी की 'पहले और बाद' वाली तस्वीरें देखकर कई लोगों ने सोचा कि ध्रुव उन्हें टारगेट कर रहे हैं, खासकर उनकी बांग्लादेश वाली पोस्ट के जवाब में. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें लिखा था, 'हिंदुओं जाग जाओ! जहान्वी कपूर ने बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए पोस्ट किया और ध्रुव राठी ने उनकी खूबसूरती पर सवाल उठाते हुए वीडियो बना दिया.' इससे बवाल और बढ़ गया. जहान्वी के दोस्त और मशहूर इंफ्लुएंसर ओरी (ओरहान अवत्रमानी) ने भी ध्रुव पर हमला बोला और कहा कि जहान्वी उन्हें शायद जानती तक नहीं हैं.
ध्रुव राठी ने क्या सफाई दी?
विवाद बढ़ने पर ध्रुव राठी ने एक अलग स्पष्टीकरण वीडियो बनाया. उन्होंने उस वायरल पोस्ट को पढ़कर शुरू किया और गुस्से में कहा कि लोग बिना सोचे-समझे क्यों विश्वास कर लेते हैं. उन्होंने तीन मुख्य बातें कही-
टाइमिंग का सवाल: जहान्वी ने जिस दिन पोस्ट किया, उसी दिन मैंने आधे घंटे का लंबा वीडियो अपलोड कर दिया. क्या इतने कम समय में इतना बड़ा वीडियो बनाना और रिसर्च करना मुमकिन है? ऐसे वीडियो बनाने में कई दिन लगते हैं. (भगवान ने दिमाग दिया है, लोग इसका इस्तेमाल क्यों नहीं करते?
बांग्लादेश पर उनका स्टैंड- राठी ने कहा, 'मैं खुद बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए रील बना चुका हूं तो मैं क्यों उनकी आलोचना करूंगा? मैं सीधे मुंह पर बात कहता हूं, किसी से डरता नहीं – न बॉलीवुड सेलेब्रिटी से, न किसी और से.
वीडियो का असली मतलब: पूरा वीडियो प्लास्टिक सर्जरी और उसके समाज पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में है. इसमें मैंने जहान्वी कपूर से कोई व्यक्तिगत सवाल नहीं पूछा. थंबनेल में उनकी तस्वीर इसलिए इस्तेमाल की क्योंकि बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी एक्ट्रेस में जहान्वी एक हैं, जिन्होंने खुद खुले तौर पर अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी स्वीकार की है. यह सिर्फ उदाहरण था, कोई व्यक्तिगत हमला नहीं. (कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि थंबनेल A/B टेस्टिंग के लिए था, यानी यूट्यूब खुद बेहतर वाला चुनता है. ध्रुव ने कहा कि लोग सिर्फ टाइमिंग और थंबनेल देखकर गलत मतलब निकाल रहे हैं.
वीडियो का मुख्य विषय क्या था?
ध्रुव का वीडियो बॉलीवुड में बढ़ते 'फेक ब्यूटी स्टैंडर्ड' पर था. उन्होंने बताया कि कई सेलेब्रिटी प्लास्टिक सर्जरी, इंजेक्शन और ट्रीटमेंट करवाकर अपना लुक बदलते हैं, जो समाज पर गलत असर डालता है. लोग इसे नैचुरल समझकर खुद पर दबाव महसूस करते हैं. जहान्वी को सिर्फ उदाहरण के तौर पर लिया गया, क्योंकि वे खुलकर इस बारे में बात कर चुकी हैं. अभी तक जहान्वी कपूर ने इस पूरे विवाद या ध्रुव के स्पष्टीकरण पर कोई जवाब नहीं दिया है वे चुप हैं.