Dhurandhar Box Office Collection Day 19: Avatar-3 के आगे भी कायम है दबदबा, 1000 करोड़ क्लब की उल्टी गिनती शुरू
Dhurandhar Box Office Collection Day 19: रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के 19वें दिन फिल्म ने करीब 17.25 करोड़ रुपये की कमाई की और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 897.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 700 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है, जबकि ओवरसीज़ में यह 190 करोड़ रुपये के करीब है.;
Dhurandhar Box Office Collection Day 19: रणवीर सिंह स्टारर स्पाई-थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर हर गुजरते दिन के साथ इतिहास रचती जा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय सिनेमा में कंटेंट-ड्रिवन ब्लॉकबस्टर की नई परिभाषा गढ़ी है, बल्कि तीसरे हफ्ते में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. रिलीज के 19वें दिन फिल्म 900 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है और क्रिसमस वीकेंड से पहले इसके कलेक्शन ने ट्रेड को चौंका दिया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
जल्द ही रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को पछाड़कर टॉप-10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो सकती है. हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ से कड़ी टक्कर के बावजूद ‘धुरंधर’ ने अपनी बढ़त बनाए रखी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि क्रिसमस की छुट्टी फिल्म को नया बूस्ट देगी और यह रणवीर सिंह के करियर की पहली 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन सकती है.
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 19
Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने 19वें दिन भारत में करीब 17.25 करोड़ रुपये नेट की कमाई की. हालांकि यह आंकड़ा 20 करोड़ के आंकड़े से थोड़ा नीचे रहा, लेकिन तीसरे सोमवार के मुकाबले मंगलवार को हल्की बढ़त देखने को मिली. यह संकेत है कि वीकडेज़ में भी फिल्म की पकड़ कमजोर नहीं हुई है. तीसरे हफ्ते में आमतौर पर फिल्मों के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी जाती है, लेकिन ‘धुरंधर’ लगातार यह साबित कर रही है कि यह कोई आम फिल्म नहीं है.
तीसरे हफ्ते में भी दमदार रन
आदित्य धर के निर्देशन वाली इस फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर 95.25 करोड़ रुपये का शानदार बिज़नेस किया था. इसके बाद सोमवार को करीब 57.1% की गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने लगभग 16.5 करोड़ रुपये कमाए. मंगलवार के आंकड़ों को जोड़ने के बाद, तीसरे हफ्ते का कुल भारत नेट कलेक्शन करीब 129 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, अगर क्रिसमस से पहले बुधवार और गुरुवार को हल्की उछाल मिलती है, तो यह हफ्ता भी उम्मीद से बेहतर साबित हो सकता है.
19वें दिन फिल्म की ओवरऑल हिंदी ऑक्यूपेंसी 30.70% दर्ज की गई. सुबह के शोज़ में दर्शकों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन दोपहर के बाद फिल्म ने रफ्तार पकड़ी. शाम और रात के शोज़ में ऑक्यूपेंसी लगातार 30% से ऊपर बनी रही, जो यह दिखाता है कि फिल्म को अब भी वर्ड ऑफ माउथ का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी ‘धुरंधर’ की परफॉर्मेंस स्थिर बनी हुई है.
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के बावजूद कायम दबदबा
हॉलीवुड की मेगा फ्रेंचाइज़ी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद ‘धुरंधर’ ने अपनी लीड बरकरार रखी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को ‘अवतार 3’ ने भारत में करीब 9.3 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया, जो ‘धुरंधर’ की कमाई का लगभग आधा है. जहां ‘धुरंधर’ 900 करोड़ क्लब में एंट्री के करीब है, वहीं ‘अवतार 3’ भारत में अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी धीमी रफ्तार से पार कर रही है. गौर करने वाली बात यह है कि ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने यह आंकड़ा अपने पहले वीकेंड में ही छू लिया था.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा
फिल्म का ऑल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 700 करोड़ के पार पहुंच चुका है, जो फिलहाल करीब 707.5 करोड़ रुपये आंका जा रहा है. ओवरसीज़ मार्केट में भी ‘धुरंधर’ ने शानदार पकड़ बना रखी है. 19 दिनों में विदेशों से फिल्म ने करीब 190 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह, ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन लगभग 897.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसी के साथ फिल्म ने आधिकारिक तौर पर टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की सूची में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
क्या ‘धुरंधर’ 1000 करोड़ क्लब में होगी शामिल?
क्रिसमस वीक में एंट्री के साथ ट्रेड एक्सपर्ट्स को पूरा भरोसा है कि ‘धुरंधर’ 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. यह रणवीर सिंह के करियर की पहली फिल्म होगी जो इस ऐतिहासिक मुकाम को छुएगी. हालांकि, अगर बुधवार और गुरुवार को असाधारण उछाल नहीं आता है, तो यह हफ्ता फिल्म का अब तक का सबसे कम कमाने वाला सप्ताह हो सकता है. इससे पहले फिल्म ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 252.25 करोड़ रुपये का जबरदस्त बिज़नेस किया था.
क्रिसमस से मिलेगी नई रफ्तार?
5 दिसंबर को बिना किसी छुट्टी या लंबे वीकेंड के रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने सिर्फ कंटेंट और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के दम पर ये आंकड़े हासिल किए हैं. अब जब गुरुवार को क्रिसमस की छुट्टी पड़ रही है, तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बूस्ट मिलेगा. सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि ‘धुरंधर’ 17 लगातार दिनों तक 20 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. दो पूरे वर्किंग वीक और तीन वीकेंड तक 20 करोड़ का फ्लोर बनाए रखना वह कारनामा है, जिसे ‘दंगल’ और ‘RRR’ जैसी आइकॉनिक फिल्मों ने भी हासिल नहीं किया था.