Dharmendra का होगा दूसरी बार पद्म से सम्मान, हेमा मालिनी या सनी देओल कौन लेगा अवॉर्ड?

भारतीय सिनेमा के दिग्गज धर्मेंद्र को 2026 के पद्म पुरस्कारों में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. यह घोषणा 25 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गृह मंत्रालय ने की. कला के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है. धर्मेंद्र का नवंबर 2025 में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.;

( Image Source:  Instagram: iamsunnydeol, dreamgirlhemamalini )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Jan 2026 7:53 PM IST

Padma Award 2026: धर्मेंद्र को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) सम्मान मरणोपरांत (posthumous) दिया गया है, जो 2026 के पद्म पुरस्कारों में घोषित हुआ है. धर्मेंद्र को कला क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए पद्म विभूषण दिया जाएगा. ये सम्मान मरणोपरांत है नवंबर 2025 में 89 वर्ष की आयु में दिवगंत स्टार का लंबी बीमारी से निधन हो गया.

इससे पहले 2012 में उन्हें पद्म भूषण मिल चुका था, और अब ये उनका दूसरा और सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान है. वे भारतीय सिनेमा के 'ही-मैन' के रूप में मशहूर थे शोले, 'सीता और गीता', 'राजा जी', 'प्रेम नगर' जैसी फिल्मों से दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया उन्होंने 300+ फिल्मों में काम किया, और उनकी जोड़ी हेमा मालिनी के साथ सबसे सफल रही. 

सम्मान कौन लेगा हेमा मालिनी या सनी देओल?

पद्म पुरस्कारों में जब सम्मान मरणोपरांत होता है, तो पुरस्कार के रूप में मेडल और प्रमाण-पत्र परिवार के किसी सदस्य को सौंपा जाता है. ये आमतौर पर राष्ट्रपति भवन में समारोह आयोजित राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है. हालांकि आधिकारिक सूची या कोई सरकारी बयान में ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि हेमा मालिनी या सनी देओल धर्मेंद्र की ओर से सम्मान ग्रहण करेगा. लेकिन परिवार की स्थिति को देखते हुए कुछ संभावनाएं हैं. हेमा मालिनी दूसरी पत्नी है और प्रकाश कौर पहली इसलिए अनुमान है कि सनी देओल इस सम्मान को प्राप्त करेंगे. सनी देओल दिवगंत स्टार वे धर्मेंद्र के पहली पत्नी प्रकाश कौर से जन्मे बड़े बेटे हैं. सनी देओल बॉलीवुड में सक्रिय हैं और परिवार के पुरुष वारिस के रूप में देखे जाते हैं.

क्या हेमा मालिनी जाएगी 

कुछ रिपोर्ट्स में उनकी कविताओं के पब्लिशिंग राइट्स  को लेकर सनी देओल का नाम सामने आया था, जो दर्शाता है कि परिवार में वे कई फैसलों में शामिल हैं. मरणोपरांत सम्मानों में अक्सर बड़े बेटे या परिवार के मुखिया को बुलाया जाता है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि हेमा मालिनी जाएंगी या सनी देओल. लेकिन सबसे ज्यादा संभावना हेमा मालिनी की लग रही है क्योंकि वे उनकी पत्नी हैं और राजनीतिक/सामाजिक रूप से ज्यादा सक्रिय हैं. अगर परिवार संयुक्त रूप से फैसला लेता है, तो दोनों में से कोई एक या दोनों साथ जा सकते हैं. 

Similar News