De De Pyaar 2 X Review : अजय-माधवन की जोड़ी ने मचाया धमाल, फैमिली एंटरटेनर हिट!
अगर फिल्म के स्ट्रांग पॉइंट्स की बात करें तो, फिल्म हंसाती है. फिल्म में अजय और आरमाधवन की नोकझोंक देखने के लायक है. रकुल प्रीत का किरदार स्ट्रॉन्ग हैं, खासकर क्लाइमैक्स में. मीजान जाफरी का रोल उनके करियर का ब्रेकथ्रू लगता है.;
अजय देवगन, रकुल प्रीत और आरमाधवन स्टारर 'दे दे प्यार दें' 2 (De De Pyaar De 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं फिल्म को लेकर एक्स रिव्यू भी सामने आ गए है. जिन्होंने इस ट्रांयगल लव स्टोरी पर अपना रिएक्शन दिया है. फिल्म एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर है, जो हंसी-मजाक के साथ रिश्तों की गहराई भी छूती है. पहले पार्ट से बेहतर, लेकिन कुछ जगह थोड़ी लंबी लगती है. वीकेंड पर थिएटर में एंजॉय करने लायक है.
2019 की हिट फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल, जहां अजय देवगन का किरदार आशीष (52 साल का एनआरआई) अपनी गर्लफ्रेंड आयशा (रकुल प्रीत सिंह, 28 साल की) के परिवार से मिलने जाता है. यहां 'प्यार vs परिवार' की जंग छिड़ जाती है, खासकर जब आयशा के पापा (आर. माधवन) को पता चलता है कि आशीष उनकी उम्र का ही है. फिल्म उम्र के फासले, मॉडर्न रिलेशनशिप्स और फैमिली ड्रामा पर हल्के-फुल्के अंदाज में बात करती है. लव रंजन की स्क्रिप्ट में कॉमेडी, इमोशंस और एक चौंकाने वाला ट्विस्ट है, जो आखिरी 15 मिनट में पीक पर ले जाता है. रनिंग टाइम 2 घंटे 27 मिनट – पहले हाफ में हंसी, दूसरे में थोड़ा सीरियस टच.
अजय-माधवन की नोकझोंक
अगर फिल्म के स्ट्रांग पॉइंट्स की बात करें तो, फिल्म हंसाती है अजय-माधवन की नोकझोंक और पॉप कल्चर रेफरेंसेज (जैसे 'शैतान' फिल्म के नॉड्स) ROFL मोमेंट्स देते हैं. जावेद जाफरी और मीजान का फैमिली ट्रैक भी मजेदार है. आर. माधवन एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे, एक प्रोटेक्टिव डैड के रोल में परफेक्ट, इमोशनल और कॉमिक बैलेंस. अजय देवगन रेस्ट्रेंड और रिलेटेबल हैं, उम्र की चिंताओं को अच्छे से निभाते हैं.
ऐज गैप रोमांस
रकुल प्रीत का किरदार स्ट्रॉन्ग हैं, खासकर क्लाइमैक्स में. मीजान जाफरी का रोल उनके करियर का ब्रेकथ्रू लगता है. हालांकि फिल्म ऐज गैप रोमांस को मैच्योर तरीके से हैंडल करती है, फैमिली वैल्यूज और सेकंड चांस पर फोकस है. लव रंजन का राइटिंग पहले से मैच्योर हो गया है. सॉन्ग्स जैसे 'आखिरी सलाम' इमोशनल टच देते हैं, बैकग्राउंड स्कोर कॉमेडी को बूस्ट करता है. वहीं कुछ सीन बेवजह लंबे हैं, खासकर मिडिल पार्ट में जहां ड्रामा थोड़ा स्लो हो जाता है. रकुल का किरदार पहले पार्ट जितना इंपैक्टफुल नहीं, सुधार की गुंजाइश है. अगर आप डीप इमोशनल ड्रामा ढूंढ रहे हैं, तो ये ज्यादा लाइट-हार्टेड है.
एक्स यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने कहा, '#DeDePyaarDe2 फीलिंग्स का एक गॉर्जियस रोलरकोस्टर है जो प्यार, हंसी और मैच्यौरटी को सामने लाता है. सभी की एक्टिंग शानदार है फिल्म कुल मिलाकर एंटरटेनिंग है.
दूसरे ने लिखा, 'दे दे प्यार दे 2' आज से दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है... इसे अपने नज़दीकी सिनेमाघर में ज़रूर देखें. आपको अपने दोस्तों और परिवार के साथ यह फ़िल्म बहुत पसंद आएगी #DeDePyarDe2 @ajaydevgn. वहीं अन्य लोगों ने भी फिल्म की तारीफ की है इसे फनअनलिमिटेड बताया है. मीज़ान जाफरी की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है. जिन्हें 'हंगमा 2', 'यारियां 2' और मलाल जैसी फिल्मों में देखा गया है.