फैंस की हाई डिमांड पर तेलुगू रिलीज के लिए तैयार है 'Chhaava', 7 मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

प्रोडक्शन कंपनी, मैडॉक ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ खबर शेयर किया कि विक्की कौशल स्टारर 'छावा' तुलुगू में रिलीज के लिए तैयार है. मेकर्स का यह फैसला वहां के फैंस की हाई डिमांड के बाद आया है. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. 50 करोड़ से ओपनिंग करने वाली 'छावा' ने दुनिया भर में 500 करोड़ क्रॉस कर लिया है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Feb 2025 9:57 AM IST

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर 'छावा' (Chhaava) दुनिया भर के फैंस के दिलों पर छा चुकी है. हाल ही में कई साउथ इंडियन फैंस ने फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने की मांग की थी. लेकिन अब लगता है मेकर्स ने उन्हें खुश करने की ठान ली है. दो हफ्ते पहले फिल्म रिलीज होने के कुछ दिनों बाद से ही तेलुगु डब की मांग की जा रही थी, अब हिंदी में भारी सफलता के बाद 'छावा' तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.

प्रोडक्शन कंपनी, मैडॉक ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ खबर शेयर किया. मेकर्स ने विक्की कौशल को छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में परफॉर्म करने वाला एक पोस्टर जारी किया, साथ ही एक कैप्शन के साथ अनाउंस किया कि फिल्म अब "हाई डिमांड" पर तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.

तेलुगू फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं 

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भारत के साहसी बेटे, 'छावा' की महाकाव्य कहानी अब लोकप्रिय मांग द्वारा तेलुगु में दहाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. 7 मार्च से तेलुगु में सबसे बड़े शो 'छावा' का गवाह बनें.' इस अनाउंसमेंट के बाद तेलुगू फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा और वह एक्साइटमेंट में झूम पड़े हैं.

भंसाली की पद्मावत को पछाड़ा

एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में कहा, 'तेलुगु फैंस क्या आप 'छावा' के लिए तैयार हैं?.' दूसरे ने लिखा, 'बॉलीवुड की पहली फिल्म... जिसकी डिमांड तेलुगु भाषा में है.' एक अन्य ने कहा, 'आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! यह फिल्म हर भाषा में रिलीज होनी चाहिए.' लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. 50 करोड़ से ओपनिंग करने वाली 'छावा' ने दुनिया भर में 500 करोड़ क्रॉस कर लिया है. जो संजय लीला भंसाली की पद्मावत के बाद हिंदी में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एपिक फिल्म में से एक बन गई है. 

Similar News