Sonakshi Sinha इस वजह से इंडिया में स्विमिंग और स्विमवियर पहनने से करती हैं परहेज, बताई वजह
हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि आखिर वह भारत में स्विमिंग क्यों नहीं करती और स्विमवियर पहनने से परहेज क्यों करती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारें में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने 18 साल की उम्र में जिम ज्वाइन कर लिया था.

एक दशक से अधिक समय से इंडस्ट्री में काम कर रही सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपने पति जहीर इकबाल के साथ वेकेशन और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सोनाक्षी अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 'हीरामंडी' में अपनी शानदार लास्ट अपीरियंस के बाद सोनाक्षी अगले महीने पवन कल्याण के साथ 'हरी हरा वीरा मल्लू' में नजर आएंगी जिसमें उनके किरदार का नाम मिनाक्षी होगा.
वहीं दमदार एक्टिंग के अलावा सोना को उनकी फिटनेस के लिए भी जाना जाता है जिसपर वह हमेशा बात करती आई हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस ने फिटनेस जर्नी और बॉडी शेप जैसे मुद्दों पर Hauterrfly के साथ खुलकर बात की है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भारत में स्विमवियर पहनने के लिए सचेत महसूस करती हैं?.'
इंडिया में नहीं करती स्विमिंग
इसके जवाब में दबंग स्टार ने कहा, 'मैं इंडिया में स्विमिंग ही नहीं करती क्योंकि स्विमवियर पहनने के बाद कौन कब कहा से आपकी फोटो क्लिक कर लेगा मैं नहीं चाहती ऐसी पिक्चर पूरे इंटरनेट में फैले इसलिए न मैं इंडिया में स्विमवियर पहनती हूं न स्विमिंग करती हूं.' सोनाक्षी ने आगे कहा कि वह जब आउट ऑफ़ कंट्री ट्रैवलिंग करती है तब वह स्विमवियर में स्विमिंग करना पसंद करती हैं.
18 साल की उम्र में ज्वाइन कर लिया जिम
फिटनेस के साथ अपनी जर्नी के बारे में खुलते हुए, एक्ट्रेस ने शेयर किया कि कैसे उन्हें एहसास हुआ कि वह छोटी उम्र से ही इसे लेकर खुद को तनावग्रस्त नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं 18 साल की थी और कॉलेज में थी, मैंने पहली बार जिम जाना शुरू किया, मैं जिम गई और ट्रेडमिल पर ट्राई किया और 30 सेकंड तक दौड़ने के बाद मेरा काम पूरा हो गया! तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं इसके लिए बहुत छोटी हूं. मैं 18 साल की उम्र में अपने साथ ऐसा नहीं कर सकती थी तब यहां से मेरी फिटनेस जर्नी शुरू हुई.
कौन हैं सोनाक्षी सिन्हा
2 जून 1987 को जन्मी सोनाक्षी दिग्गज स्टार शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी हैं. सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म "दबंग" से की थी, जिसमें उन्होंने रज्जो का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था जो उस साल की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. सोनाक्षी ने बाद में कई सफल फिल्मों में काम किया, जिनमें 'राउडी राठौड़', 'सन ऑफ़ सरदार', 'हॉलिडे: आ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी', 'लूटेरा', 'एक्शन जैक्सन', 'तेवर' और 'दबंग्ग 2' शामिल हैं.