Bigg Boss 19 : मैमोरी लॉस बना घर का नया मुद्दा, कैप्टन न बन पाने पर रो पड़े Mridul Tiwari
कैप्टन बनने की असली टक्कर अमाल मलिक और मृदुल तिवारी के बीच देखने को मिली. वोटिंग में अमाल को 8 वोट और मृदुल को 7 वोट मिले यानी बहुत मामूली अंतर से अमाल कैप्टन बन गए.;
'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार और ड्रामा से भरा रहा. इस बार एपिसोड का सबसे बड़ा आकर्षण था कैप्टेंसी टास्क, जिसमें घर के सभी कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया. इस टास्क के संचालक के तौर पर अमाल मलिक और गौरव खन्ना को चुना गया. दोनों ही अपनी-अपनी टीम को जीताने में पूरी मेहनत करते दिखे. टास्क के दौरान जमकर कॉम्पिटिशन हुआ, लेकिन आखिरकार अमाल मलिक की टीम ने बाजी मार ली. उनकी टीम में नेहल चुड़ासामा, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और तान्या मित्तल शामिल थे. जीत के बाद बिग बॉस ने इस टीम को मौका दिया कि वे आपस में चर्चा कर किसी एक को हफ्ते का कैप्टन चुनें. जब टीम कैप्टन चुनने के लिए असेंबली रूम में बैठी तो सभी ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की.
इस दौरान माहौल थोड़ा गरमा गया, फरहाना जब अपनी बात रख रही थीं, तभी कुनिका सदानंद ने उनके काम करने के तरीके पर सवाल उठा दिए. जवाब में फरहाना ने कहा कि कुनिका की मेमोरी लॉस की समस्या है. इस पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई. इसके बाद कैप्टन बनने की असली टक्कर अमाल मलिक और मृदुल तिवारी के बीच देखने को मिली. वोटिंग में अमाल को 8 वोट और मृदुल को 7 वोट मिले यानी बहुत मामूली अंतर से अमाल कैप्टन बन गए. नतीजा सुनते ही मृदुल तिवारी काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू भी छलक पड़े. हालांकि अमाल ने तुरंत उन्हें संभाला और समझाया कि यह खेल का हिस्सा है.
मानसिक स्वास्थ्य पर बहस
वहीं दूसरी ओर, कुनिका और फरहाना के बीच बहस और बढ़ गई. कुनिका ने साफ कहा कि किसी को मेमोरी लॉस या मानसिक स्वास्थ्य पर तंज कसना गलत है. इस बात में अमाल ने भी कुनिका का साथ दिया और कहा कि किसी की याददाश्त या मानसिक स्थिति का मजाक बनाना शो की मर्यादा के खिलाफ है. कैप्टन बनने के बाद अमाल ने फरहाना को सजा देते हुए खाना नहीं खाने की पेनाल्टी दी. इस फैसले से फरहाना नाराज हो गईं. वहीं कुनिका ने भी रसोई का काम करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद फरहाना ने भी गुस्से में कहा कि वह अब कोई काम नहीं करेंगी. इस पर घर के सदस्य बसीर अली ने चेतावनी दी कि फरहाना को बिना काम किए नहीं छोड़ा जाएगा. वहीं अमाल को लगा कि फरहाना चालाकी कर रही हैं और वह खुद को घर से बाहर भेजना चाहती हैं.
फरहाना को मिला नेहल का सपोर्ट
तनाव के बीच फरहाना को नेहल चुड़ासामा का साथ मिला. नेहल ने अमाल से बात की और कहा कि फरहाना डिनर बनाने के लिए तैयार हैं. हालांकि अमाल ने इस पर शक जताया और कहा कि चूंकि वीकेंड का वार आने वाला है, इसलिए वह ऐसा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर फरहाना को खाना बनाना है तो हर दिन बनाना चाहिए, सिर्फ आज नहीं. इस पर फरहाना पहले मना करती हैं लेकिन फिर नेहल के कहने पर मान जाती हैं. आखिरकार फरहाना ने डिनर बनाने के लिए हामी भर दी.