Begin typing your search...

छूने से पहले परमिशन लेना था न.....Pawan Singh की करतूतों पर भड़की Amrapali Dubey

पवन सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि वह केवल अंजलि की कमर से काला दाग हटाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आम्रपाली इस दलील से बिल्कुल भी सहमत नहीं दिखी. उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा ही था, तो उन्हें पहले अंजलि के स्टाफ को बताना चाहिए था.

छूने से पहले परमिशन लेना था न.....Pawan Singh की करतूतों पर भड़की Amrapali Dubey
X
( Image Source:  Instagram : aamrapali1101 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Sept 2025 9:43 AM

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वजह है एक ऐसा वीडियो, जिसने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा दिया. हाल ही में लखनऊ में हुए एक प्रमोशन इवेंट के दौरान पवन सिंह अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ स्टेज पर मौजूद थे. तभी कैमरे में कैद हुआ कि उन्होंने अंजलि को अनुचित तरीके से छू लिया. जैसे ही यह वीडियो सामने आया, फैंस और दर्शकों ने पवन सिंह को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन पर आलोचनाओं की बौछार हो गई.

हालांकि, मामला तूल पकड़ने से पहले ही पवन सिंह ने सार्वजनिक रूप से अंजलि से माफी मांग ली और इसे अपनी गलती मान लिया मगर इस घटना ने भोजपुरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. अब इस पूरे विवाद पर भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने खुलकर अपनी राय दी है. उन्होंने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया और कहा कि अंजलि को उसी समय पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी.

पूरी इंडस्ट्री को जज मत करो

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में आम्रपाली ने कहा, 'एक महिला होने के नाते मैं बेहद अपमानित महसूस कर रही हूं. किसी भी लड़की या महिला को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए. पवन सिंह ने बाद में माफी मांग ली, लेकिन माफी से बात खत्म नहीं होती. मेरी पहली इच्छा थी कि मैं पवन सिंह को फोन करके पूछूं कि आखिर हुआ क्या था, लेकिन फिर लगा कि ऐसा करना ठीक नहीं होगा. इसके बजाय मेरा मन हुआ कि अंजलि को कॉल करूं और कहूं कि तुम्हें सिर्फ अच्छे लोगों के साथ ही काम करना चाहिए. किसी एक इंसान की हरकत से पूरी इंडस्ट्री को जज मत करो.' आम्रपाली ने यह भी साफ कहा कि अंजलि को कानूनी कार्रवाई में देरी नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, 'यह घटना लखनऊ में हुई थी और हम सब यूपी पुलिस की सख्ती जानते हैं. वे किसी को भी छोड़ते नहीं, इसलिए अंजलि को उसी समय शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी.'

'बिना इजाजत किसी महिला को छूना गलत'

पवन सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि वह केवल अंजलि की कमर से काला दाग हटाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आम्रपाली इस दलील से बिल्कुल भी सहमत नहीं दिखी. उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा ही था, तो उन्हें पहले अंजलि के स्टाफ को बताना चाहिए था या फिर सीधे अंजलि से इजाजत लेनी चाहिए थी. मैं मान सकती हूं कि उनकी नीयत गलत न रही हो, लेकिन बिना इजाजत किसी महिला को छूना बिल्कुल गलत है. बाद में यह कहकर सफाई देना कि मंशा गलत नहीं थी, यह तर्क स्वीकार नहीं किया जा सकता.

पवन सिंह ने खुद मानी गलती

आम्रपाली ने आगे यह भी बताया कि रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में शामिल होने से पहले उनकी पवन सिंह से बातचीत हुई थी. उन्होंने बताया, 'मैंने उन्हें कॉल किया था और कहा था कि जब भी आप किसी के साथ मंच शेयर करें, तो पहले उनके साथ स्पष्ट कर लें कि कैसे क्या होगा. हालांकि पवन ने इसे मजाक में लिया और कहा कि आप कॉन्ट्रैक्ट की बात कर रही हैं? बाद में उन्होंने माना कि यह उनकी बड़ी गलती थी और ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए था.'

अगला लेख