Bigg Boss 18: विवियन ने किया शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट, क्या करण और अविनाश मिलकर बदलेंगे गेम का रुख?

इस वीकेंड के वार पर सलमान ने विवियन को फटकार लगाते हुए कहा था कि उनका गेम में अलग स्टैंड नहीं है. साथ ही, वह फ्रंट फुट पर नहीं खेल रहे हैं. यह बात विवियन को उनकी पत्नी ने भी शो में जाकर कही. अब देखना यह होगा कि इन बातों से कंटेस्टेंट पर क्या असर पड़ता है.;

( Image Source:  Instagram/viviandsena )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Dec 2024 4:47 PM IST

बिग बॉस के घर में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कभी रजत करण वीर से भीड़ जाते हैं. वहीं, दूसरी ओर अब विवियन और उनके साथियों के बीच दरार आ रही हैं. जहां आज तक विवियन ने अपने साथियों को नॉमिनेशन से बचाया है, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है. सबसे पहले अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट कर नए खेल का आगाज कर दिया था. अब इस कड़ी में विवियन भी पीछे नहीं है.

हाल ही में घर के अंदर विवियन की पत्नी नूरन एली गई थीं, जहां उन्होंने अपने पति को बहुत कुछ समझाया. इसके बाद विवियन ने अपनी गेम स्ट्रैटेजी को बदला. विवियन के इस नए गेम प्लान ने घरवालों को हैरान कर दिया, क्योंकि उन्होंने यह क्लियर किया कि अब वह फ्रंट फुट पर खेलेंगे. अब लेटेस्ट प्रोमो में अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा विवियन की प्लानिंग पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस 18 के प्रोमो को कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है, जिसमें लिखा है “करण वीर और अविनाश के विवियन पसंदीदा टॉपिक बने हैं, क्या दोनों साथ आकर गेम का रुख बदलेंगे? देखिए #BiggBoss18, सोम-शुक्र रात 10 बजे और शनिवार-रविवार 9:30 बजे, सिर्फ #Colors और @officialjiocinema बराबर.”

क्या करण और अविनाश बन जाएंगे दोस्त?

इस प्रोमो की शुरुआत विवियन डीसेना द्वारा शिल्पा शिरोडकर से बात करने से होती है. दूसरी ओर, करण वीर मेहरा और अविनाश मिश्रा गार्डन एरिया में एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. अविनाश करण से कहते हैं कि मुझे ये ट्रिपल एंगल नहीं चाहिए जो फालतू का चल रहा है. इस पर करण मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ये और ज्यादा आग लग रही है... तूने अपना क्रेडिट क्यों नहीं लेना चाहता है? वो तेरी वजह से ही हुआ है. वहीं. कुछ दूरी पर विवियन सारा के साथ बैठे हुए होते हैं.

'ये ऑर्गेनिक वाला चल रहा है'

वह सारा से उनकी बात सुनने के लिए कहते हैं. इस दौरान करण कहते हैं कि आपको अपनी वफादारी दिखाने के लिए विवियन ने जो किया वह बहुत इमैच्योर है. इस पर अविनाश कहते हैं कि “मुझे नहीं लगता कि उसने यह मेरे लिए किया है.” इसके बाद विवियन बीच में बोलते हैं “अच्छा, ये ऑर्गेनिक वाला चल रहा है?

बता दें कि इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के दौरान विवियन डीसेना ने शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा को नॉमिनेट किया था, जिससे सभी हैरान रह गए.

Similar News