Bigg Boss 18: टास्क के चलते सारा और करणवीर के बीच हुई जबरदस्त झड़प, अभिनेता का मुंह हुआ काला
बिग बॉस 18 दिन पर दिन बेहद ही मजेदार होता जा रहा है. अब लोगों को देखने को मिल रहा है कि जो लोग शुरुआत में अच्छे दोस्त थे वे बस अब एक-दूसरे के दुश्मन हो गए हैं. शो में हाल ही में एख टास्क हुआ है और बिग बॉस ने कहा है जो टीम टास्क जीतेगी वो टाइम गॉड बनने की रेस में शामिल होगी. इस टास्क में जो हुआ वो देखने लायक है.

बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां दोस्ती और दुश्मनी का फर्क बहुत हल्का होता है. कभी जो दोस्त होते हैं, वो दुश्मन बन जाते हैं, और कभी दुश्मन एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं. इस बार शो में कुछ ऐसी ही घटनाएं घट रही हैं, जहां अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना की दोस्ती में दरार बढ़ती जा रही है. दोनों के बीच की बातों और टास्क के दौरान हुए बदलावों ने इस शो को और भी दिलचस्प बना दिया है.
शो के एक नए प्रोमो में, अविनाश और करण वीर मेहरा के बीच हुई बातचीत सामने आई है. गार्डन एरिया में दोनों बैठकर बात कर रहे होते हैं. अविनाश ने कहा कि वह ट्रिपल एंगल की सिचुएशन नहीं चाहते, जो शो में इन दिनों चल रही है. करण ने इस पर जवाब दिया कि अगर अविनाश ने उस मोड़ पर कुछ अलग किया होता, तो यह सब कुछ अलग होता. लेकिन अविनाश का कहना था कि यह सब कुछ सिर्फ दिखाने के लिए किया गया है. वहीं, विवियन और सारा अरफीन खान को यह सब मजेदार लगता है.
शिल्पा और विवियन के बीच झगड़ा
'शिल्पा भी इस समय काफी गुस्से में हैं और विवियन से नाराज हैं. शिल्पा ने कहा कि अविनाश के लिए ईशा सबसे पहले आती हैं, जबकि विवियन के लिए वो लास्ट पोजिशन पर हैं. बस मैंने कहा कि दोनों बराबर हैं और मैंने चूज किया तो मुझे कहा दोगला और ये चीज मुझे हर्ट हुई है.'
सारा ने किया करण का मुंह काला
बिग बॉस में एक नया टास्क हुआ, जिसमें दो टीमों ने पेंटिंग बनाई. अविनाश को यह तय करना था कि कौन सी टीम की पेंटिंग सबसे बेहतर है, और जिस टीम को वह चुनते, उनके सदस्य टाइम गॉड बनने की रेस में शामिल हो जाते. टास्क के दौरान सारा अरफीन खान पेंटिंग कर रही थीं, जब करण वीर ने उनका मजाक उड़ाते हुए उनके काम पर रंग फेंक दिया. गुस्से में आई सारा ने सीधे काला पेंट अविनाश के मुंह में फेंक दिया, जिससे अविनाश का पूरा चेहरा काला हो गया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पेंट फेंकने की जबरदस्त लड़ाई शुरू हो गई.
रजत और करण की तकरार
वहीं, स्विमिंग पूल से पानी निकालते वक्त रजत दलाल को करण ने धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गए. इस पर रजत को गुस्सा आ गया और वह करण से भिड़ने के लिए तैयार हो गए. करण ने अपनी जैकेट उतार दी और लड़ने के लिए तैयार हो गए. अब देखना यह होगा कि शो में यह हंगामा किस हद तक बढ़ता है और आगे क्या होता है.