Begin typing your search...

कौन हैं 'लापता लेडीज' की Pratibha Ranta, जिसने 'जया' बनकर जीता दर्शकों का दिल

'लापता लेडीज' और 'हीरामंडी' में अपने एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी प्रतिभा रांटा 17 दिसंबर को अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के टिक्कर के एक पहाड़ी राजपूत परिवार में हुआ था.

कौन हैं लापता लेडीज की Pratibha Ranta, जिसने जया बनकर जीता दर्शकों का दिल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Dec 2024 7:01 AM IST

आमिर खान के प्रोडक्शन और किरण राव के निर्देशन में बनी 'लापता लेडीज' में नजर आईं एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा 17 दिसंबर को अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. बेहद कम उम्र में दो बड़े निर्मातों के प्रोजेक्ट में काम करने वाली प्रतिभा की प्रतिभा ने सबका दिल जीता लिया. ईटाइम्स टीवी के साथ एक खास बातचीत में, प्रतिभा ने अपनी टीवी जर्नी के बारें में खुलासा किया था.

जिसमें उन्होंने कहा, 'यह मेरी लाइफ का एक ऐसा समय था जब मैं समझने की कोशिश कर रही थी कि मुझे लाइफ में करना क्या है और मैं उसी तलाश में आगे बढ़ती चली गई. जब मैं मुंबई आई तो पहले 6 महीने सिर्फ ऑडिशन दे रहा थी और फिर मुझे टीवी शो 'कुर्बान' मिला। बता दें कि यह शो साल 2020 में आया था. जिसमें प्रतिभा ने चाहत की भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें अपने पहले शो से काफी कुछ सिखने को मिला खासकर इंडिस्ट्री में काम कैसे करना है.

कोई मेकअप नहीं किया

प्रतिभा ने इस दौरान अपने उस ऑडिशन को याद किया जब वह बिना मेकअप और गंदे बालों के साथ पहुंच गई थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं कॉलेज में थी और मैं अपना पहला ऑडिशन देने गई थी. यह मानते हुए कि शायद मुझे इसमें चांस नहीं ,मिलेगा मैंने कोई मेकअप नहीं किया और वहां गंदे बालों के साथ चली गई. मेरा ऑडिशन लेने वाले कास्टिंग पर्सन ने मुझसे पूछा कि क्या मेरे पास खुद को सही करने के लिए कुछ है, और मैंने सोचा कि क्या मुझे ऐसे ही नहीं आना चाहिए. तभी मुझे एहसास हुआ कि मुझे मेकअप करना चाहिए और इसके लिए सही तरीके से तैयार होना चाहिए. मुझे मेकअप और इस तरह की चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, मैंने काम के दौरान ही सब कुछ सीखा है.'

शिमला से हैं प्रतिभा

प्रतिभा का जन्म 17 दिसंबर 2000 को हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के टिक्कर के एक पहाड़ी राजपूत परिवार में हुआ. बाद में वह अपनी एजुकेशन के लिए शिमला चली गईं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, चेल्सी, शिमला से की और मुंबई के उषा प्रवीण गांधी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से फिल्ममेकिंग में ग्रेजुएशन किया. रांता ने 2020 में 'कुर्बान' हुआ से एक्टिंग की शुरुआत की, जहां उन्होंने करण जोतवानी के साथ चाहत बेग भट्ट ध्यानी की भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज 'आधा इश्क' के साथ अपना वेब डेब्यू किया, जहां उन्होंने दर्शील सफारी और गौरव अरोड़ा के साथ रेने भारद्वाज की भूमिका निभाई. लेकिन प्रतिभा की किस्मत तब पलटी जब उन्हें 2024 में 'लापता लेडीज' और संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' मिली. दोनों फिल्मों के लिए एक्ट्रेस जमकर सरहाना हुई.

अगला लेख