अब किस कानूनी पचड़े में फंसे Aryan Khan, बेंगलुरु पुलिस ने शुरू की जांच; जानिए क्या बोल रहे हैं फैंस और यूजर्स

बेंगलुरु में नवंबर के आखिरी हफ्ते में आर्यन खान अपने लग्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड 'डियावोल' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. बेंगलुरु के एक पॉश पब में प्राइवेट इवेंट के दौरान वे कन्नड़ एक्टर जैद खान (कर्नाटक के मंत्री बी.जेड. ज़मीर अहमद खान के बेटे) और एक्ट्रेस धन्या रामकुमार के साथ बालकनी पर आए. बाहर इकट्ठे मीडिया और फैंस को हाथ हिलाने के दौरान आर्यन ने कुछ पलों के लिए दोनों हाथों से मिडिल फिंगर दिखा दी. यह छोटा सा जेस्चर मोबाइल में कैद हो गया और देखते-देखते पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 Dec 2025 1:31 PM IST

आर्यन खान (Aryan Khan) ने अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म 'बड्सऑफ बॉलीवुड' से बॉलीवुड की तारीफ भी की और सवाल भी उठाए. अब वह फिर से खबरों में हैं, लेकिन इस बार वजह अच्छी नहीं है. इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आर्यन खान एक रेस्तरां की बालकनी से मीडिया और फैंस को ग्रिट्स करते दिख रहे हैं. इस दौरान शाहरुख खान का बेटा कुछ पल के लिए दोनों हाथों से मिडिल फिंगर (बीच की उंगली) दिखाते हुए कैद हो गए हैं. यही छोटा सा जेस्चर अब पूरे देश के अखबारों और सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है. 

दरअसल, आर्यन अपने कपड़ों के ब्रांड 'डियावोल' (D’yavol) के प्रमोशन के लिए कन्नड एक्टर जैद खान (कर्नाटक के मंत्री बी.जेड. ज़मीर अहमद खान के बेटे) और एक्ट्रेस धन्या रामकुमार के साथ थे. तीनों रेस्तरां की बालकनी पर आए ताकि बाहर इकट्ठा हुए मीडिया और फैंस को हैलो कह सकें. इसी दौरान आर्यन ने शायद मस्ती या जोश में आकर मिडिल फिंगर दिखा दी, फिर तुरंत मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर सबको बाय कहा. बस यही क्लिप वायरल हो गई और लोग उन्हें बुरा-भला कहने लगे. 

क्या आर्यन पर होगी FIR

अब द हिंदू के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस ने आर्यन खान के उस वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है, जिसमें वे पब की बालकनी से मिडिल फिंगर दिखाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने अभी एफआईआर नहीं दर्ज की है, बल्कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 173 के तहत पहले प्रारंभिक जांच (Preliminary Enquiry) शुरू की है. मतलब पहले पूरा वीडियो चेक करेंगे, सही रिफरेन्स समझेंगे, गवाहों से बात करेंगे, फिर तय करेंगे कि केस बनता भी है या नहीं और कौन-सी धाराएं लगानी हैं. द हिंदू को पुलिस अधिकारी श्री मच्छिंद्र ने बताया, 'हम पहले फुटेज अच्छे से देखेंगे, घटना का पूरा बैकग्राउंड समझेंगे. सबकुछ क्लियर होने के बाद ही आगे का फैसला करेंगे.'

क्या रहा फैंस का रिएक्शन 

ये पूरा मामला नवंबर के आखिरी हफ्ते का है. जब आर्यन को मजाक में ही सही मिडिल फिंगर दिखाना भारी पड़ा. इंटरनेट पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. एक ग्रुप कह रहा है, 'ये तो बस बच्चों वाली मस्ती थी, इतना बवाल बनाने की क्या जरूरत?.' एक्स हैंडल पर कई लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और घमंडी हरकत बताया. एक यूजर ने लिखा, 'आर्यन खान का मिडिल फिंगर दिखाना मतलब अमीरों का आम जनता को मिडिल फिंगर दिखाना है. भारत में यही नियम है, अपवाद नहीं.' लेकिन आर्यन के फैंस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि वह रॉकस्टार फिल्म के जॉर्डन की तरह बर्ताव कर रहे थे या सिर्फ मजाक में ऐसा किया. फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह थी कि 'सीरियस फेस' वाले आर्यन आखिरकार मुस्कुराते हुए नजर आए!.' दूसरा ग्रुप गुस्से में है, 'पब्लिक प्लेस पर सैकड़ों लोगों के सामने इस तरह का गंदा इशारा करना बिल्कुल गलत है, चाहे स्टार का बेटा ही क्यों न हो.' फिलहाल पुलिस शांति से अपनी जांच कर रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मामला आगे बढ़ेगा या यहीं खत्म हो जाएगा. 

Similar News