हम तलाक ले लें....Divya Khosla का पति Bhushan Kumar संग तलाक के सवालों पर जवाब, कहा- यहां सब मगरमच्छ हैं
एक्ट्रेस-निर्देशिका दिव्या खोसला कुमार ने रेडिट पर हुए 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में तलाक की सारी अफवाहों को हंसते-हंसते खत्म कर दिया. जब फैंस ने सीधा सवाल पूछा कि 'क्या आप तलाक ले रही हैं?'. रेडिट सेशन में उन्होंने 50 से ज्यादा सवालों के जवाब दिए और कई फैंस को पर्सनली वीडियो मैसेज भी भेजे. फैंस ने उनकी ईमानदारी, बेबाकी और ह्यूमर सेंस की खूब तारीफ की.
टी-सीरीज कंपनी के मालिक और चेयरमैन भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की पत्नी दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) एक जानी-मानी एक्ट्रेस, फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. वह अपनी फिल्मों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। पिछले काफी समय से मीडिया और सोशल मीडिया पर यह अफवाह चल रही थी कि भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार तलाक लेने वाले हैं।दरअसल, दिव्या ने सिर्फ 21 साल की छोटी उम्र में 13 फरवरी 2005 को भूषण कुमार से शादी की थी. दोनों ने वैदिक रीति-रिवाज से सात फेरे लिए और एक-दूसरे से सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया था.
इस जोड़े का एक प्यारा बेटा भी है, जिसका नाम रुहान है और उसका जन्म अक्टूबर 2011 में हुआ था. लेकिन तलाक की ये सारी खबरें सिर्फ अफवाह निकली. हाल ही में दिव्या खोसला कुमार ने Reddit पर 'आस्क मी एनीथिंग' (AMA) सेशन किया, जिसमें फैंस ने उनसे ढेर सारे सवाल पूछे. दिव्या ने हर सवाल का बहुत खुलकर, हंसते-मुस्कुराते और ईमानदारी से जवाब दिया. चाहे बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई हो या उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी अफवाहें, उन्होंने सबके सामने साफ-साफ बात रखी.
बॉलीवुड को बताया 'मगरमच्छों से भरा तालाब'
जब एक फैन ने पूछा कि बॉलीवुड में इतना प्रेशर और टॉक्सिक माहौल होने के बावजूद वह मेंटली इतनी मजबूत कैसे रहती हैं, तो दिव्या ने बहुत मजेदार अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे खुद लगता है कि बॉलीवुड एक ऐसा तालाब है जिसमें चारों तरफ मगरमच्छ भरे पड़े हैं और आपको इन मगरमच्छों के बीच से सुरक्षित अपना रास्ता खुद बनाना पड़ता है.' फिर उन्होंने कहा, 'सबसे जरूरी बात यह है कि आपको अपने आप से हमेशा ईमानदार रहना चाहि. मैं अपनी आत्मा कभी भी काम के लिए नहीं बेचूंगी. काम मिले तो ठीक, न मिले तो भी कोई गम नहीं. मैं अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करूंगी. ऊपर पहुंचकर आपके कर्मों का हिसाब-किताब बिल्कुल साफ होना चाहिए.'
सबसे यादगार फिल्म का नाम लिया 'सावी'
अपने करियर की सबसे यादगार शूटिंग के बारे में पूछे जाने पर दिव्या ने तुरंत अपनी फिल्म 'सावी' का नाम लिया. उन्होंने बताया कि यह फिल्म यूके में शूट हुई थी, जहां तापमान माइनस 10 डिग्री तक चला जाता था. ठंड में लगातार 42 दिनों तक शूटिंग करना उनके लिए एक यादगार अनुभव था. उन्होंने कहा कि उस फिल्म का प्रोडक्शन इतना शानदार था कि अब उनके लिए बाकी फिल्मों की क्वालिटी का बेंचमार्क बहुत ऊंचा हो गया है.
तलाक वाले सवाल पर हंसकर दिया जवाब
AMA में सबसे सीधा और चर्चित सवाल यही था, 'क्या आप तलाक ले रही हैं? या 'क्या आप तलाकशुदा हैं?' इस पर दिव्या जोर-जोर से हंसने लगीं और बोलीं, 'नहीं-नहीं, बिल्कुल नहीं! लेकिन मीडिया को तो यही चाहिए ना कि हम तलाक ले लें. मीडिया को इस बात का बहुत शौक है.' इस एक जवाब से उन्होंने साफ कर दिया कि तलाक की सारी खबरें महज अफवाह हैं और दोनों बहुत खुशी-खुशी साथ हैं. काम के मोर्चे पर भी पूरी तरह व्यस्त है दिव्या अभी काम में पूरी तरह डूबी हुई हैं. वह आखिरी बार नील नितिन मुकेश के साथ थ्रिलर-कॉमेडी फिल्म 'एक चतुर नार' में नजर आई थी. इसके अलावा तुषार कपूर के साथ 'हीरो हीरोइन' और एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर चुकी हैं.
50 से ज्यादा सवाल
रेडिट सेशन में उन्होंने 50 से ज्यादा सवालों के जवाब दिए और कई फैंस को पर्सनली वीडियो मैसेज भी भेजे. फैंस ने उनकी ईमानदारी, बेबाकी और ह्यूमर सेंस की खूब तारीफ की. कुल मिलाकर दिव्या खोसला कुमार ने इस सेशन से साबित कर दिया कि वह न सिर्फ एक अच्छी कलाकार हैं, बल्कि एक मजबूत, साफ दिल और हंसमुख इंसान भी हैं.





