Begin typing your search...

250 करोड़ के आशियाने में Alia Bhatt का गृह प्रवेश, सास नीतू कपूर के गले लगकर हुई इमोशनल; देखें अनदेखी तस्वीरें

आलिया भट्ट ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर नवंबर 2025 का एक दिल पिघला देने वाला फोटो डंप शेयर किया, जिसमें उनकी छोटी राजकुमारी राहा, पति रणबीर कपूर और पूरा भट्ट-कपूर परिवार नजर आया. सबसे खूबसूरत तस्वीरों में आलिया और राहा गुलाबी ड्रेस में ट्विनिंग करती हुईं, पीठ कैमरे की ओर करके खड़ी हैं मां-बेटी का ये अंदाज देख फैंस पागल हो गए.

250 करोड़ के आशियाने में Alia Bhatt का गृह प्रवेश, सास नीतू कपूर के गले लगकर हुई इमोशनल; देखें अनदेखी तस्वीरें
X
( Image Source:  Instagram : aliaabhatt )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 Dec 2025 12:11 PM

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी छोटी सी राजकुमारी राहा, पति रणबीर कपूर और पूरे भट्ट-कपूर परिवार के साथ बिताए कुछ बहुत ही प्यारे और निजी पलों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें देखकर फैंस का दिल पूरी तरह पिघल गया और हर कोई इमोशनल हो रहा है. शुक्रवार को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारी अनदेखी तस्वीरें पोस्ट कीं और उन्हें कैप्शन दिया- 'नवंबर 2025...' यह तस्वीरें आलिया और रणबीर 250 करोड़ वाले नए घर की है. जब दोनों ने अपने नए आशियाने में गृह प्रवेश किया. लेकिन यह अनदेखी तस्वीरों का बंच है जिसमें राहा और बहन शाहीन के बर्थडे की भी तस्वीरें शामिल है. साथ ही गृह प्रवेश की कुछ खास तस्वीरें भी है.

पहली तस्वीर तो बस दिल जीत लेती है! इसमें आलिया और बेबी राहा दोनों गुलाबी ड्रेस में हैं, दोनों की पीठ कैमरे की तरफ है और दोनों के बालों में एक जैसे प्यारे-प्यारे हेयर स्टाइल बने हैं बिल्कुल मां और उसकी छोटी राजकुमारी लग रही हैं. इसके बाद की तस्वीरों में नीतू कपूर आलिया को प्यार से गले लगा रही हैं और दोनों दिवंगत ऋषि कपूर जी की तस्वीर के सामने खड़े हैं. कुछ तस्वीरों में आलिया-रणबीर साथ में पूजा कर रहे हैं, पारंपरिक तरीके से चावल का कलश पैर से गिराने की रस्म कर रहे हैं और एक-दूसरे का हाथ थामे बहुत खुश नजर आ रहे हैं.

राहा के नन्हें-से हाथ में चावल

सबसे प्यारी तस्वीरों में से एक है जिसमें रणबीर अपने पापा ऋषि कपूर की फोटो के सामने सिर झुकाए खड़े हैं और एक तस्वीर तो सचमुच आंखो में आंसू ले आई छोटी सी राहा के नन्हें-से हाथ में चावल के कुछ दाने हैं और रणबीर बहुत प्यार से उनका हाथ पकड़े हुए हैं. फैंस तो इन तस्वीरों को देखकर पागल हो गए! कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कोई लिख रहा है, 'मां-बेटी किसी परियों की कहानी से निकलकर आई लग रही हैं', कोई बोल रहा है, 'आलिया तुम अपने बचपन की कॉपी लग रही हो', तो किसी ने लिखा, 'हे भगवान! इतने दिन बाद पोस्ट किया, बहुत मिस किया तुम्हें.' कई लोग तो बस रोने वाले इमोजी डालकर अपनी फीलिंग्स बयान कर रहे हैं.

राहा के नाम है घर

ये बंगला उसी जगह पर खड़ा किया गया है, जहां कभी राज कपूर और कृष्णा राज कपूर का पुराना बंगला 'कृष्णा राज' था. 1980 में ये रिशी कपूर और नीतू कपूर को मिला था. अब रणबीर, आलिया और उनकी बेटी राहा के लिए ये नया रूप ले चुका है. निर्माण कार्य कई सालों से चल रहा था शादी से पहले ही शुरू हो गया था, और 2022 में आलिया-रणबीर की शादी के समय भी ये आधा तैयार था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कुल लागत 250 करोड़ रुपये है, जो मुंबई के सबसे महंगे सेलिब्रिटी होम्स में से एक है. शाहरुख खान का 'मन्नत' (200 करोड़) और अमिताभ बच्चन का 'जलसा' भी इसके आगे फीके पड़ जाते हैं. सबसे खास बात ये घर राहा कपूर के नाम पर रजिस्टर्ड है! यानी ये एक गिफ्ट है उनकी छोटी राजकुमारी के लिए, जो परिवार की जिम्मेदारी को अगली पीढ़ी सौंपता है.

आलिया-रणबीर का वर्क फ्रंट

आलिया और रणबीर की लव स्टोरी तो सबको पता है 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर शुरू हुई, फिर अप्रैल 2022 में घर की बालकनी में शादी की और नवंबर 2022 में राहा ने उनके जीवन में खुशियां दोगुनी कर दी. अब काम की बात करें तो आलिया जल्द ही YRF की स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म 'अल्फा' में बहुत दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगी. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की ग्रैंड फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ दिखेंगी, जो अगले साल मार्च में रिलीज़ होने वाली है. मतलब मां बनने के बाद भी आलिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ में पूरी तरह धमाकेदार वापसी कर रही हैं.

Alia Bhattbollywood
अगला लेख