कुछ सीन मेरी लाइफ के रियल एक्सपीरियंस है..... समीर वानखेड़े के लगाए मानहानि केस के बाद पहली बार बोले Aryan Khan
आर्यन ने बताया कि वे और उनकी टीम इस बात को लेकर बहुत सजग थे कि मज़ाक और असम्मान के बीच की सीमा पार न की जाए. उन्होंने कहा, 'हम इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, इसलिए उस पर कुछ बनाना अपने आप में गर्व की बात है. हमने वो लिमिट्स खुद पर लगाईं ताकि किसी को बुरा न लगे.

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में अपने करियर की नई शुरुआत निर्देशक के रूप में की है. उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है. यह सीरीज़ रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गई, न सिर्फ अपने विषय के कारण बल्कि इसके खिलाफ दाखिल मानहानि के मुकदमे को लेकर भी. दरअसल, आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े. जिन्होंने 2021 में आर्यन खान के खिलाफ ड्रग्स केस में जांच की थी ने अब इस सीरीज़ को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। लेकिन इन विवादों के बीच आर्यन खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर अपने शो की सोच, क्रिएटिव बॉउंडरीस और इसके पीछे के उद्देश्य के बारे में बात की.
आर्यन खान ने अमेरिकी मैगज़ीन वैरायटी को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस शो को बनाते समय पूरी टीम ने बहुत सोच-समझकर काम किया। उन्होंने कहा, 'हमारा मकसद सेल्फ-डेप्रेसटिंग ह्यूमर दिखाना था, लेकिन किसी का भी अनादर करना नहीं था. हम यह दिखाना चाहते थे कि कैसे इंडस्ट्री खुद पर भी हंस सकती है, लेकिन सम्मान बनाए रखे.'
कॉमेडी में सबसे जरूरी है
आर्यन ने बताया कि वे और उनकी टीम इस बात को लेकर बहुत सजग थे कि मज़ाक और असम्मान के बीच की सीमा पार न की जाए. उन्होंने कहा, 'हम इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, इसलिए उस पर कुछ बनाना अपने आप में गर्व की बात है. हमने वो लिमिट्स खुद पर लगाईं ताकि किसी को बुरा न लगे. कॉमेडी में सबसे जरूरी है कि इंसान खुद पर हंस सके, खुद को हल्के में ले सके तभी असली विनम्रता और सच्चा हास्य सामने आता है.' उन्होंने कहा कि टीम ने इस सीरीज़ में कॉमिक और भावनात्मक सम्मान के बीच सही संतुलन बनाए रखने की पूरी कोशिश की.
कुछ सीन थोड़े बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए गए हैं
आर्यन खान ने यह भी साफ़ किया कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' पूरी तरह काल्पनिक (fictional) है, लेकिन इसकी कुछ झलकियां वास्तविक अनुभवों और सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं. आर्यन कहते है कि हमने यह शो पूरी तरह कल्पना पर आधारित बनाया है, लेकिन ज़ाहिर है कि कुछ चीज़ें असल जिंदगी से इंस्पायर्ड होंगी. कुछ सीन थोड़े बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए गए हैं, ताकि कहानी एंटरटेनिंग बने. यह कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं है.' उन्होंने आगे कहा कि इस सीरीज़ के कुछ किरदार और घटनाएं बॉलीवुड की इंस्पिरेशन रियलिटी लेकर लिखी गईं, लेकिन उनका मकसद किसी व्यक्ति या संस्था को निशाना बनाना नहीं था.
स्टार कास्ट और कैमियो रोल
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में कई मशहूर कलाकार नज़र आएंगे. इसमें लक्ष्य, बॉबी देओल, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, सहर बाम्बा, गौतमी कपूर और रजत बेदी जैसे कलाकार शामिल हैं. इसके अलावा, दर्शकों के लिए सबसे बड़ी सरप्राइज़ बात यह है कि शो में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, एस.एस. राजामौली, दिशा पटानी और कुछ अन्य सितारे कैमियो भूमिका में नज़र आएंगे.
समीर वानखेड़े ने दायर किया मानहानि का मुकदमा
इस सीरीज़ की रिलीज़ के बाद समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा (Defamation Case) दायर किया. उनका आरोप है कि इस वेब सीरीज़ में दिखाए गए किरदार और घटनाएँ उनकी छवि को नुकसान पहुंचाती हैं. वानखेड़े ने अदालत से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है और साथ ही यह भी कहा है कि यह राशि टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में दान कर दी जाए. 8 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में कई पक्षों को समन जारी किए, जिनमें शामिल हैं. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स, एक्स हैंडल, गूगल एलएलसी, मेटा प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक-इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी) और आरपीएसजी लाइफस्टाइल मीडिया प्रा. लि. इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी.