क्या भाई-बहन हैं Shehnaaz Gill और क्रिकेटर शुभमन गिल? रणवीर अल्लाहबादिया के शो में खोला राज़

बिग बॉस 13 की फेम शहनाज गिल हमेशा से अपने अंदाज और मासूमियत के लिए सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में फैंस के बीच एक मजेदार चर्चा शुरू हो गई कि क्या शहनाज और भारतीय क्रिकेट स्टार शुभमन गिल के बीच कोई रिश्ता है? अब इस पर खुद एक्ट्रेस ने रणवीर अल्लाहबादिया के शो में खुलासा किया है.;

( Image Source:  instagram-@shehnaazgill and @shubmangill )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Nov 2025 10:54 AM IST

बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने एक बार फिर अपने मज़ेदार अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लिया है. हाल ही में उन्होंने मशहूर पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया के शो पर हिस्सा लिया, जहां बातों-बातों में उनका और क्रिकेट स्टार शुभमन गिल का नाम एक साथ आ गया.

अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए वह पॉडकास्ट में गई थीं, जहां उन्होंने खुलासा किया कि आखिर उनका क्रिकेटर शुभमन गिल से क्या रिश्ता है. चलिए जानते हैं क्या शहनाज और शुभमन गिल भाई-बहन हैं. 

शहनाज का शुभमन गिल से क्या है रिश्ता?

रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने पॉडकास्ट में शहनाज से शुभमन गिल के बारे में सवाल किया, जिसका जवाब सुन सब हैरान रह गए और हंसने लगे. दरसअल रणवीर ने शहनाज से पूछा था कि क्या वो क्रिकेटर शुभमन गिल से किसी रिश्तेदारी में हैं? इस पर शहनाज ने हंसते हुए कहा कि 'वो मेरा भाई होगा शायद. वो उधर का है, मैं इधर की हूं, मतलब अमृतसर साइड से. तो जब वो ट्रेंड करता है, मेरा भी ट्रेंड चलने लगता है. हां, कुछ तो रिश्ता होगा भाई-बहन का.' इसके बाद फैंस ने तुरंत दोनों के नामों का मजेदार ‘गिल कनेक्शन’ बना डाला.

शहनाज गिल का करियर

शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 से पहचान बनाई थी और उसके बाद म्यूजिक वीडियोज़ व फिल्मों में लगातार काम करती रहीं. सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की और अब वे कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. दूसरी ओर शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते सितारों में से एक हैं, जो अपनी बल्लेबाज़ी और शांत कप्तानी के लिए जाने जाते हैं.

शहनाज गिल की पर्सनल लाइफ

शहनाज बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. इस दौरान उनकी बॉन्डिंग सिद्धार्थ शुक्ला के साथ देखने को मिली, लेकिन एक्टर की मौत के बाद शहनाज की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. इस बारे में कई बार खुद शहनाज बता चुकी हैं कि सिद्धार्थ की मौत से उन्हें कितना गहरा सदमा लगा है. वह अब पहले से मैच्योर हो गई हैं. अब वह अपने दर्द को एन्जॉय करती हैं. शहनाज ने बताया कि पहले वह काफी खुशमिजाज थी, लेकिन अब उनकी मासूमियत बदल गई है.

Similar News