पापा बिल्कुल.... जब जरीन खान की प्रेयर मीट में अचानक गिर पड़े जितेंद्र, बेटे तुषार कपूर ने बताया एक्टर की कैसे है अब हेल्थ
दिग्गज अभिनेता और निर्देशक संजय खान की पत्नी ज़रीन खान का 7 नवंबर को 81 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया और 10 नवंबर को मुंबई में उनकी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हुए और ज़रीन खान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.
7 नवंबर को संजय खान की पत्नी ज़रीन खान के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई. इसके बाद 10 नवंबर को मुंबई में उनकी प्रेयर मीट रखी गई थी, जिसमें बड़े-बड़े एक्टर्स शामिल हुए. इनमें जितेंद्र भी थे, जहां एक्टर के साथ एक छोटा सा हादसा हो गया.
दरअसल बिल्डिंग के अंदर जाते हुए एक्टर अपना बैलेंस खो बैठे और अचानक फिसलकर गिर पड़े. घटना से सभा में मौजूद लोग तुरंत सहम गए और उनकी मदद के लिए आगे बढ़े. इसके बाद फैंस एक्टर की तबियत को लेकर चिंता में है. वहीं, उनके बेटे तुषार कपूर ने जितेंद्र की हेल्थ का अपडेट दिया है.
अचानक गिर पड़े जितेंद्र
जीतेंद्र ने जरीन खान की प्रार्थना सभा में शिरकत की, लेकिन वहां चलते‑चलते अचानक सीढ़ियों से लड़खड़ाकर गिर गए. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उनकी मदद की और उन्हें खड़ा किया. इसके बाद एक्टर हंसते हुए चले गए.
तुषार कपूर ने दिया हेल्थ अपडेट
तुषार कपूर ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बात की और अपने पिता का हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. तुषार ने बताया कि 'पापा बिल्कुल ठीक हैं. यह सिर्फ एक मामूली घटना थी. कोई चोट नहीं आई.'
बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी
ज़रीन खान की प्रार्थना सभा में जैकी श्रॉफ, रानी मुखर्जी और ऋतिक रोशन समेत कई फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं. इसके अलावा अभिनेता जितेंद्र, चंकी पांडे और फरदीन खान भी सभा में शामिल हुए. रानी मुखर्जी की बेटी श्वेता और महानायक अमिताभ बच्चन ने भी श्रद्धांजलि अर्पित दी. इस मौके पर सुज़ैन के एक्स पति ऋतिक रोशन भी मौजूद थे.
कौन थी जरीन खान?
ज़रीन खान पारसी परिवार से तालुक्क रखती थीं. 1960 और 1970 के दशक में उन्होंने मॉडल, एक्ट्रेस और इंटीरियर डिज़ाइनर के तौर पर खूब नाम कमाया. अपनी सुंदरता और शानदार अंदाज़ के कारण वह भारत के फैशन और एड इंडस्ट्री का पहला फेमस चेहरे बन गई थीं. जरीन खान कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इनमें देव आनंद के साथ "तेरे घर के सामने" जैसी फिल्में शामिल हैं.





