Begin typing your search...

सिद्धार्थ शुक्ला के लुक्स को लेकर पजेसिव थीं शहनाज गिल, अब चाहती हैं ऐसा पार्टनर

बिग बॉस 13 में एक जोड़ी बनी थी, जिसका नाम शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला है. शो के दौरान ही दोनों एक बॉन्ड शेयर करने लगे थे. यह बात हम सभी जानते हैं कि शहनाज सिद्धार्थ को लेकर पजेसिव थीं, लेकिन हाल ही में फराह खान के साथ बातचीत में उन्होंने इसका कारण बताया है.

सिद्धार्थ शुक्ला के लुक्स को लेकर पजेसिव थीं शहनाज गिल, अब चाहती हैं ऐसा पार्टनर
X
Instagram- @shehnaazgill
हेमा पंत
By: हेमा पंत

Published on: 4 Oct 2024 7:36 PM

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात बिग बॉस में हुई थी. इस शो के बाद से यह जगजाहिर है कि दोनों एक-दूसरे के लिए क्या मायने रखते थे.हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी थी.

वहीं, साल 2021 में हार्ट अटैक के कारण सिद्धार्थ की मौत हो गई थी. हाल ही में फराह खान के साथ शहनाज़ ने सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और अपने पज़ेसिव नेचर के बारे में बताया. चलिए जानते हैं शहनाज ने क्या कहा?

सिद्धार्थ के लिए पजेसिव थीं शहनाज

फराह के YouTube चैनल पर बात करते हुए शहनाज से कहा कि "मुझे लुक्स की परवाह नहीं है," लेकिन यह बताया कि वह एक गर्लफ्रेंड हैं, उन्होंने कहा, "मैं बहुत ज़्यादा पज़ेसिव हूं. इसके आगे शहनाज ने सिद्धार्थ को लेकर अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया और कहा कि "मैं पज़ेसिव थी क्योंकि वह हैंडसम था". अगर कोई इतना अच्छा दिखता है, तो इनसिक्योर और पज़ेसिव फील करना नैचुरल है.

ऐसे इंसान से शादी करना चाहती हैं शहनाज

फराह खान के साथ बात करते हुए शहनाज से बताया कि वह किस तरह के आदमी से शादी करना चाहती है. इस पर शहनाज ने कहा मेरा होने वाला पार्टनर मेरे लिए एक पर बढ़िया मैच होगा. "मैं बहुत वफादार हूं. मैं हमेशा एक ही आदमी के साथ अपनी ज़िंदगी बिताने की सोचती हूं.” इसके आगे शहनाज ने कहा कि रिश्तों में किस्मत का बहुत बड़ा हाथ होता है.

इस इंटरव्यू में शहनाज ने बताया कि वह फाइनेंशियल और प्रोफेशनल दोनों तरह से अपने बराबर के इंसान के साथ रहना चाहती हैं. अगर मेरे पार्टनर का स्टेट्स मुझे ज्यादा होगा, तो मुझे स्ट्रगल करना पड़ता है.

मैं ऐसी इंसान हूं, जो बाहर जाते समय खर्चों को बराबर बांटने में विश्वास करती हूं. मैं एक अल्फ़ा वुमेन हूं; मुझे यह पसंद नहीं है कि कोई पुरुष मेरे लिए पैसे दें”. यही नहीं, शहनाज ने इसके आगे कहा, “मुझे गिफ्ट् और लाड़-प्यार पसंद है, लेकिन मैं गिफ्ट्स देने में भी विश्वास करती हूं.”

शहनाज गिल के बारे में

शहनाज गिल ने सलमान खान की फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया और भूमि पेडनेकर की फ़िल्म थैंक यू फ़ॉर कमिंग में भी नज़र आईं।

अगला लेख