बोले तो Super Hit... Anjali Arora ने लहंगा में ढाया कहर, Hot Dance Video देख फैंस बोले- नजर न लगे
सोशल मीडिया स्टार Anjali Arora का हाल ही में लहंगा पहनकर Dance करते हुए Video इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 3.1 मिलियन लोग देख चुके हैं और लाखों ने लाइक किया है. फैंस ने वीडियो पर उनकी स्टाइल और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की. साथ ही मजेदार कमेंट्स भी किए. दिल्ली में 3 नवंबर 1999 को जन्मी अंजलि ने टिकटॉक और इंस्टाग्राम से करियर की शुरुआत की और ‘कच्चा बादाम’ वीडियो से रातों-रात लोकप्रिय हो गईं.;
Anjali Arora Hot Dance Video: काचा बादाम गर्ल यानी अंजलि अरोड़ा का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंजलि लहंगा पहने हुए डांस कर रही हैं, जिसे देख लोग अपना होश खो बैठे हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीख कर रहे हैं.
Anjali Arora ने Hot Dance Video को तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसे अब तक 3.1 मिलियन यानी 31 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, 1 लाख 86 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
फैंस ने कहा- एल्विश भाई की वाइफ का लहंगा कहां से मांग लाई
फैंस ने Anjali Arora की रील पर जमकर कमेंट किए हैं. एक ने कहा- नजर न लगे. दूसरे ने लिखा- Absolutely beautiful. तीसरे ने कहा- Rockstaar. चौथे लिखा- Supurb. पांचवें ने तंज कसते हुए लिखा- एल्विश भाई की वाइफ का लहंगा कहां से मांग लाई
अंजलि अरोड़ा का जन्म कब और कहां हुआ?
दिल्ली में 3 नवंबर 1999 को जन्मी Anjali Arora ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत की. टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर छोटे-छोटे डांस और लिप-सिंक वीडियो बनाकर उन्होंने फैंस का ध्यान खींचा. उनका ‘कच्चा बादाम’ गाने पर बनाया गया वीडियो वायरल हुआ और अंजलि रातों-रात लोकप्रिय हो गईं. इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी और हरियाणवी म्यूजिक वीडियोज़ में भी अपनी पहचान बनाई.
Anjali Arora को Lock Upp शो से मिली पहचान
Anjali Arora को अभिनेत्री कंगना रनौत के शो Lock Upp से भी खास पहचान मिली. उनका नाम कई बार विवादों में आया, जैसे MMS और अफेयर्स की अफवाहें, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता या फॉलोअर्स पर कोई असर नहीं पड़ा। आज उनके इंस्टाग्राम पर 13.1 मिलियन (1 करोड़ 31 लाख) फॉलोअर्स हैं. अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी, फिटनेस और स्टाइलिश लुक्स की वजह से अंजलि युवाओं के बीच स्टाइल आइकन और फिटनेस क्वीन के रूप में जानी जाती हैं.