Begin typing your search...

अंजलि अरोड़ा की मटकती कमर ने 'जाट' गाने में किया कई दिलों को घायल, वीडियो देख छूटे यूजर्स के पसीने

इस वीडियो में अंजली की मूव्स से लेकर आउटफिट से कहर ढा रही हैं. यह डांस पोस्ट पर अंजलि ने उर्वशी रौतेला को भी टैग किया है, जिनका हाल ही में फिल्म डाकू महराज का गाना 'दिबड़ी दिबड़ी' बहुत फेमस हुआ था.

अंजलि अरोड़ा की मटकती कमर ने जाट गाने में किया कई दिलों को घायल, वीडियो देख छूटे यूजर्स के पसीने
X
( Image Source:  Instagram- anjimaxuofficially )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 April 2025 4:39 PM IST

अजंलि अरोड़ा अपने सेंशनल डांस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने सनी देओल की फिल्म जाट के 'टच किया' गाने पर डांस कर तहलका मचा दिया है. गाने में उनकी मटकती कमर ने फैंस को दीवाना बना दिया है.

इस वीडियो में अंजलि के मूव्स से वह कहर ढा रही हैं. अपनी मदहोश अदाओं से एक बार फिर इंफ्लुएंसर ने सभी को पागल कर दिया है. इस डांस पोस्ट पर अंजलि ने उर्वशी रौतेला को भी टैग किया है, जिनका हाल ही में फिल्म डाकू महराज का गाना 'दिबड़ी दिबड़ी' बहुत फेमस हुआ था.

अजंलि ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

जहां कमेंट सेक्शन में कोई उन्हें दिल दे रहा है, तो दूसरा उनके ठुमके का दीवाना हो गया है. अंजली के डांस ने इंटरनेट का पार हाई कर दिया है. इतना ही नहीं, कई लोगों का कहना है कि दिल्ली की गर्मी का कारण अंजली अरोड़ा ही है. साथ ही, एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'फायर ' तो दूसरे ने कहा 'उफ्फ गर्मी.'

ये भी पढ़ें :कौन है Naomika Saran जो मैडॉक फिल्म्स पार्टी में डिंपल संग दिखी, लूट ली सारी लाइमलाइट, खूबसूरती देख लोग हुए दीवाने

वीडियो पर लाखों में व्यूज

उनके लेटेस्ट डांस वीडियो को लाखों व्यूज मिले हैं. साथ ही 66,000 से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं, जिससे सोशल मीडिया सेंसेशन के तौर पर उनकी प्रेजेंस और मज़बूत हो गई है. अजंलि का डांस ही नहीं, बल्कि उनकी फोटोज और वीडियोज के चलते वह इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई हैं.

कौन है अंजलि अरोड़ा

अंजलि अरोड़ा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो कई रियलिटी शो और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. इनमें सबसे फेमस लॉक अप शो है. इस दौरान इंफ्लुएंसर का नाम मुनव्वर फारूकी से जुड़ा था.


bollywood
अगला लेख