कौन है Naomika Saran जो मैडॉक फिल्म्स पार्टी में डिंपल संग दिखी, लूट ली सारी लाइमलाइट, खूबसूरती देख लोग हुए दीवाने
नाओमिका ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की है. अभी वह फिलहाल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स में पढ़ती हैं. उनकी लाइफ काफी सीक्रेट है. इंस्टाग्राम पर नाओमिका के 13 पोस्ट हैं, जिसके बावजूद उन्हें 134k से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

हाल ही में मुंबई में मैडॉक फिल्म्स की 20वीं एनवर्सी पार्टी हुई थी. इसमें विक्की कौशल से लेकर रश्मिका मंदाना तक पहुंची थी. वही, इन सभी स्टार्स के बीच एक नए चेहरे ने सारी लाइमलाइट चुरा ली. ये कोई और नहीं बल्कि राजेश खन्ना की पोती नाओमिका सरन है, जिन्होंने अपनी नानी डिंपल कपाड़िया संग रेड कार्पेट पर पोज़ दिया.
इस पार्टी के लिए नाओमिका सरन ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ मैचिंग हील्स और स्टाइलिश स्लिंग बैग कैरी किया. ओपन हेयर स्टाइल के साथ मिनिमल ज्वेलरी से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया. चलिए जानते हैं आखिर कौन है नाओमिका सरन.
लोग हुए खूबसूरती के दीवाने
नाओमिका सरन रिंकी खन्ना की बेटी है, जिसकी खूबसूरती देख हर कोई दंग रह गया. कई लोगों ने उन्हें राजेश खन्ना की कॉपी कहा है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा ' वह राजेश खन्ना सर से काफी मिलती-जुलती दिखती हैं, वह बहुत हैंडसम थे.' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा 'ये तो रिंकी, नानी या मासी से भी ज्यादा क्यूट निकली'. एक यूजर ने लिखा 'नानी की तरह खूबसूरत बाल.'
कौन हैं नाओमिका सरन?
नाओमिका ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी खन्ना की बेटी हैं. रिंकी खन्ना ने 'जिस देश में गंगा रहता है' और चमेली जैसी कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया है. यही कारण है कि नाओमिका इतनी सुंदर हैं.
इंस्टाग्राम पर हैं 134k फॉलोअर्स
नाओमिका ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की है. अभी वह फिलहाल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स में पढ़ती हैं. उनकी लाइफ काफी सीक्रेट है. इंस्टाग्राम पर नाओमिका के 13 पोस्ट हैं, जिसके बावजूद उन्हें 134k से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. नाओमिका को इंस्टाग्राम पर कई बड़े सेलेब्स फॉलो करते हैं. इनमें सोनाली बेंद्रे से लेकर सुहाना खान शामिल हैं.
अपने इंस्टाग्राम पर नाओमिका ने अपने मौसी के बेटे आरव भाटिया के साथ भी फोटोज पोस्ट की हैं, जिन्हें देख यह साफ पता चलता है कि दोनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड है.