Twinkle Khanna ने खोला राज, अपकमिंग फिल्म Operation Sindoor के लिए लड़ पड़े थे Akshay Kumar और Vicky Kaushal!

भारत-पाक के बीच चल रहे वॉर के समय उत्तम माहेश्वरी ने अपकमिंग फिल्म ऑपरेशन सिंदूर को अनाउसमेंट की. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया और उन्हें माफी मांगनी पड़ी. वहीं अफवाहें थी कि उस फिल्म के लिए अक्षय कुमार और विक्की कौशल आपसे में लड़ पड़े थे, जिसकी सच्चाई पर ट्विंकल खन्ना ने बताई है.;

( Image Source:  Instagram : twinklerkhanna )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

हाल ही में पाक और भारत में चल रहे तनाव के बीच उत्तम माहेश्वरी ने अपकमिंग फिल्म 'ऑपरेशन सिंदूर' को अनाउसमेंट की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामने करना पड़ा था. हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगते हुए साबित किया कि यह फिल्म की अनाउंसमेंट करने का सही समय नहीं था. वहीं अफवाहें थी कि इस फिल्म को बनाने के लिए अक्षय कुमार और विक्की कौशल के बीच बड़ा घमासान हुआ.

दोनों इस फिल्म के लिए आपस में लड़ पड़े, हालांकि पूर्व एक्ट्रेस और ऑथर ट्विंकल खन्ना ने इस लड़ाई की सच्चाई बताई. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लिए अपने कॉलम में ट्विंकल ने कहा कि उन्हें कई ट्वीट मिले, जिनमें कहा गया था कि अक्षय ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने को लेकर उनके पति और एक्टर खिलाड़ी कुमार छावा स्टार विक्की कौशल से लड़ पड़े हैं. जिसे सुनते ही उन्होंने अक्की को फोन लगाया.

अक्षय के पैरों में लगी आग 

ट्विंकल ने मज़ाकिया लहजे में लिखा, 'मैंने अक्षय को फोन किया और पूछा, 'मैंने सुना है कि तुम विक्की कौशल से लड़ रहे हो कि ये फिल्म कौन बनाएगा?. उन्होंने गहरी सांस लेते हुए कहा, 'ये सब झूठ है, और वैसे भी मेरे पैर में आग लगी है, मैं बाद में फोन करता हूं.' पहले ट्विंकल को लगा कि अक्की फोन काटने के लिए बहाना बना रहे हैं. बाद में अक्षय जब घर लौटे तो ट्विंकल को पता चला कि वह सचमुच एक स्टंट सीन में घायल हो गए थे, और उनके पैर की स्किन जल गई थी. उन्होंने आगे लिखा कि इन दिनों यह समझना बहुत मुश्किल हो गया है कि कौन सी खबर सही है और कौन सी बस एक अफवाह — इसलिए वह अब हर चीज़ को शक की नज़र से देखती हैं.'

निर्माता को मांगनी पड़ी माफ़ी 

बता दें कि इंडिया पाकिस्तान के वॉर के बीच में फिल्म के पोस्टर रिलीज ने काफी बवाल मचाया था. लोगों ने ऐसे तनाव के बीच में निक्की विक्की भगनानी और उत्तम माहेश्वरी को जमकर खरी खोटी सुनाया था. कुछ लोगों ने उन्हें कहा था कि आपको शर्म आनी चाहिए ऐसे तनाव में आप फिल्म की अनाउंसमेंट भी कैसे कर सकते हैं. वहीं कुछ लोगों ने निर्माता पर पैसा कमाने की निंजा टेक्निक बताई. जिसके बाद उत्तम माहेश्वरी को अपने इंस्टा हैंडल से माफ़ी मांगनी पड़ी. 

Similar News