Ajaz Khan विवाद पर दिल्ली की लड़की का एक और बयान, 'ठरकी' कहने पर सोशल मीडिया में लगी आग!

एक्टर और डायरेक्टर एजाज खान को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया है. खुद को दिल्ली की रहने वाली बताने वाली एक लड़की के नए बयान ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. कुछ दिन पहले भी इसी लड़की ने एजाज खान को लेकर बवाल मचाया था. अब एक और लड़की ने इसको लेकर विवादित बयान दिया है. आखिर इस बार क्या कहा गया, और क्यों फिर छिड़ गई बहस?;

( Image Source:  instagram/ @rawwsuraj )
By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 20 Jan 2026 9:56 PM IST

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर एजाज खान का नाम आते ही हार बार सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट जाता है. खासकर जब किसी लड़की का सीधा आरोप या बयान जुड़ जाए, तो मामला सिर्फ ट्रेंड नहीं, टकराव का विषय भी बन जाता है. हाल ही में दिल्ली की एक लड़की ने एक बार फिर एजाज खान को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने इंटरनेट पर बहस की आग भड़का दी. यह वही लड़की है, जिसने कुछ दिन पहले भी एजाज को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मचाई थी. अब एक और लड़की ने एजाज खान पर बयान देकर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.

एक अन्य लड़की ने कहा कि एजाज खान की औकात यही है? ये बात सही है कि एजाज खान एक्टर है, बिग बॉस कंटेस्टेंट है और हुत बड़ा राजनेता भी है, लेकिन अब उसके बारे में यहीं देखना बचा था. बहुत सारी नीच हरकतों की श्रृंखला के बाद एक और बात ऐड करी जाए! किसी भी रैंडम हिन्दू लड़की को मैसेज करके समथिंग करने की मनसा है भाईजान की... यूजर @katuakajija4 का कहना है कि कुछ दिन पहले ही इस भड़वे का एमएमएस का लीक हुआ था, किसी विदेशी लड़की के साथ.

सोशल मीडिया यूजर में दो फाड़

इस बार भी आरोप का एजाज के समर्थकों ने पलटवार किया है. कुछ यूजर यह कह रहे हैं कि लड़की की बात सुनी जाए. दूसरी तरफ यूजर कह रहे हैं कि बिना सबूत बदनाम करने का कोई मतलब नहीं. अब सवाल ये नहीं कि एजाज खान क्या कहेंगे, सवाल ये है कि सोशल मीडिया पर उठे ऐसे विवाद आखिर कब और कैसे थमते हैं?

आखिर, दिल्ली की लड़की ने क्या कह दिया?

एजाज खान एजाज खान विवाद को दिल्ली की लड़की के बयान पर बवाल की वजह है यह है कि दिल्ली की लड़की के सीधे और भावुक आरोप लगाया है. पहले भी सामने आ चुके विवाद. उसने कहा है कि एजाज खान की पहले से बनी कंट्रोवर्शियल इमेज है. अब उसने कहा है कि एजाज ठरकी है. एजाज खान दिल्ली में एक लड़की को पटाने की कोशिश कर रहा था. कुछ समय पहले लड़की ने तो एजाज का नंबर भी पब्लिक कर दिया था.

एजाज खान से जुड़ा यह ताजा विवाद दिखाता है कि आज के दौर में एक सोशल मीडिया पोस्ट पूरे नैरेटिव को बदल सकती है. दिल्ली की लड़की के बयानों ने एक बार फिर एजाज खान को सुर्खियों में ला दिया है. चाहे वह समर्थन हो या विरोध. फिलहाल सच्चाई जांच का विषय है और फैसला भावनाओं पर आधारित नहीं, बल्कि तथ्यों पर आधारित होना चाहिए. लेकिन इतना तय है कि एजाज खान का नाम जब भी विवाद से जुड़ता है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर इस मामले पर अभी और आग लगना तय माना जा रहा है.

एजाज खान को लेकर बवाल

इस बार बवाल की वजह दिल्ली की लड़की के सीधे और उसका आरोप है. एजाज को लेकर पहले भी विवाद सामने आ चुके हैं. एजाज खान की पहले से ही कंट्रोवर्शियल इमेज है.

Similar News