Aishwarya Rai की नजर में ये फीमेल है दुनिया में सबसे खूबसूरत, खुद से भी ज्यादा बताया सुंदर

ऐश्वर्या एक इंटरव्यू दे रही होती है तभी उनके सामने अनुष्का शर्मा वीडियो कॉल के दौरान एक सवाल पूछती हैं. जिसमें वह कहती है कि ऐश्वर्या आप इस दुनिया में सबसे ज्यादा खूबसूरत हैं लेकिन आपकी नजर में वह कौन है जो सबसे सुंदर है. इस पेचीदा सवाल में ऐश्वर्या को अपनी मां का भी नाम नहीं लेना था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Feb 2025 7:29 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर पहना था. 1997 में 'और प्यार हो गया' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली ऐश्वर्या ने अपने करियर में अब तक 48 फिल्में की है. उन्हें 'ब्यूटी विद ब्रेन' के लिए भी जाना जाता है क्योंकि अक्सर उन्हें उनके कई इंटरव्यू में ट्रिकी सवालों का बड़ी स्मार्टली जवाब देते हुए देखा है. ऐसा ही एक पेचीदा सवाल पूछकर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने ऐश्वर्या को मुश्किल में डाल दिया था.

दरअसल ऐश्वर्या एक इंटरव्यू दे रही होती है तभी उनके सामने अनुष्का शर्मा वीडियो क्लिप के जरिए  एक सवाल पूछती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का ने कहा, 'हाय...ऐश्वर्या क्या आप इस बात पर विश्वास करती हैं कि आप इस दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है? अगर नहीं तो आप इस दुनिया में सबसे खूबसूरत महिला किसे मानती हैं?. हालांकि इस सवाल को पेचीदा बनाने के लिए सुल्तान एक्ट्रेस ने कहा, 'आप अपनी मां का नाम नहीं ले सकती.'

Full View

ट्रिकी सवाल का स्मार्ट जवाब 

ऐश्वर्या इस सवाल से बेहद दुविधा में पड़ जाती है और कहती है यह तो बड़ा ही ट्रिकी सवाल है. ऐश ने आगे कहा, 'हाय अनुष्का आपने बेहद ही मुश्किल सवाल पूछा और इस इक्वेशन से आपने मेरी मां को बाहर निकाल दिया है. लेकिन आप मेरी अंदर की मां को बाहर नहीं कर सकते, इसलिए मैं कहना चाहूंगी कि सुंदरता देखने वालों के आंखों में होती है और जिसे मैं हर समय देखती रहती हूं वह है मेरी बेटी जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं. तो मेरे इस पॉइंट पर मेरी बेटी आरध्या है जो सबसे खूबसूरत है.' 

साथ में कर चुकीं हैं काम 

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के साथ ब्रेकअप के बाद, ऐश्वर्या राय ने 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बहू बन गईं. ऐश्वर्या और अभिषेक 2011 में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के माता-पिता बने. ऐश्वर्या और अनुष्का ने 2016 में करण जौहर की रोमांटिक ड्रामा 'ऐ दिल है मुश्किल' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया. रणबीर कपूर द्वारा सुर्खियों में आई इस फिल्म में दो पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान और इमरान अब्बास भी थे. शाहरुख खान को भी ऐश्वर्या के पूर्व पति के रूप में एक स्पेशल  कैमियो में देखा गया था. 

Similar News