VIDEO: थिएटर में चल रही थी छावा फिल्म, फिर पर्दे में लगी अचानक आग और....
विक्की कौशल की फिल्म छावा थिएटर्स में धूम मचा रही है. यह फिल्म छत्रपति संभाजी पर बनी है, जिनका किरदार विक्की निभा रहे हैं. अब इस बीच दिल्ली के साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल में छावा फिल्म के दौरान आग लग गई. तुरंत फायर सर्विस को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया है.

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. यह फिल्म छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित है. जहां एक्टर के फिल्म बंपर कमाई कर रही है और 200 करोड़ का आकंड़ा पार कर चुकी है. अब दिल्ली के साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल के सिनेमा हॉल में छावा के स्क्रीनिंग के दौरान आग लग गई.
यह बात 4 बजे की है. जब आग लगने के कारण फिल्म देखने वाले लोग घबरा गए थे. अचानक से फिल्म के दौरान फायर अलार्म बजा. इसके बाद थिएटर में बैठे सभी लोग एग्जिट दरवाजे की तरफ भागने लगे. जैसे ही आग लगी, सिनेमा हॉल को तुरंत खाली करा लिया गया.
सभी लोग हैं सेफ
इस मामले में दिल्ली फायर सर्विस के एक ऑफिसर ने बताया कि उन्हें शाम 5.42 बजे आग लगने की खबर मिली, जिसके तुरंत बाद गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.एएनआई के मुताबिक आग बुझाने के लिए पांच दमकल गाड़ियां भेजी गईं. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है.
छावा के बारे में
छावा फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. वहीं, इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका पत्नी येसुबाई भोंसले का रोल प्ले किया है. इसके अलावा, अक्षय खन्ना इस फिल्म में औरंगजेब बने हैं, जिनका लुक काफी चर्चा में है. विक्की ने इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि यह उनके अब तक के फिल्मी करियर का सबसे मुश्किल रोल था.
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं. यह फिल्म अभी भी बंपर कमाई कर रही है. इस हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.