'पूरा शहर धुआं धुआं हो जाएगा...' इस दिन थिएटर्स में री-रिलीज होगी फिल्म Gangs Of Wasseypur
री-रिलीज के इस ट्रेंड में अब अनुराग कश्यप और मनोज बाजपेयी की कल्ट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 1 थिएटर्स में लगेगी. इस बारे में पीवीआर सिनेमा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बताया है. गैंग्स ऑफ वासेपुर के दोनों पार्ट में मनोज बाजपेयी से लेकर तिग्मांशु धूलिया जैसे मंझे कलाकारों ने काम किया है.

अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म कल्ट क्लासिक है. इस फिल्म के 3 पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं और दोनों ही जबरदस्त हैं. इस फिल्म के दोनों पार्ट में बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है. इसमें नवाज से लेकर मनोज बाजपेयी ने काम किया है. री-रिलीज का ट्रेंड चल रहा है.
ऐसे में भला इतनी मजेदार फिल्म थिएटर में लगने से कैसे बच सकती थी. सनम तेरी कसम के बाद फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी. पीवीआर सिनेमा ने मंगलवार को एक्स पर यह खबर शेयर की है. चलिए जानते हैं आप कब देख पाएंगे यह फिल्म?
कब होगी फिल्म री-रिलीज
मल्टीप्लेक्स चेन ने फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा 'ग्रीट और ग्लॉरी की अनफॉरगेटेबल सागा फिर से आ गई है! गैंग्स ऑफ वासेपुर बड़े पर्दे पर फिर से धमाल मचाने के लिए लौट आई है. यह फिल्म 28 फरवरी को पीवीआर आईनॉक्स पर फिर से रिलीज हो रही है!'
पार्ट 1 की कहानी
इस फिल्म के दोनों पार्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तिग्मांशु धूलिया, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और जयदीप अहलावत के साथ मनोज बाजपेयी ने लीड रोल प्ले किया है. पहले पार्ट की कहानी झारखंड के धनबाद के पास एक छोटे से शहर वासेपुर में सेट है. इस कहानी में उस दौर के कोयला माफिया की है, जो एक एक परिवार की तीन पीढ़ियों तक फैली हुई है.
कब हुई थी फिल्म रिलीज?
इस फिल्म की स्क्रिप्ट अनुराग कश्यप और जीशान कादरी ने लिखी है. गैंग्स ऑफ वासेपुर का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था. स्नेहा खानवलकर और पीयूष मिश्रा ने फिल्म का साउंडट्रैक कंपोज्ड किया था. वहीं, वरुण ग्रोवर और मिश्रा ने लिरिक्स लिखे थे. रिलीज के एक साल बाद 2013 में 60वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म को दो अवॉर्ड मिले. जहां नवाज़ुद्दीन ने स्पेशल जूरी अवॉर्ड जीता. इसके अलावा, बेस्ट ऑडियोग्राफी का भी अवॉर्ड मिला.