अबू धाबी हमारा सुकून...Ranveer Singh ने रखी लंबी दाढ़ी, Deepika Padukone ने पहना हिजाब; ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन

पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह "विज़िट अबू धाबी" विज्ञापन के लिए साथ नजर आए. खूबसूरती से फिल्माए गए इस विज्ञापन में दोनों बेहद अच्छे लग रहे है. खासकर लंबे समय के बाद उन्हें साथ देखकर उनके फैंस खुश है.;

( Image Source:  Instagram : Ranveer Singh )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 7 Oct 2025 8:35 AM IST

बॉलीवुड के सबसे चर्चित और स्टाइलिश कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक बार फिर साथ नजर आए हैं और इस बार किसी फिल्म में नहीं, बल्कि एक शानदार नए विज्ञापन में. यह विज्ञापन है 'विज़िट अबू धाबी' कैंपेन का, जिसे देखकर फैन्स बेहद खुश हैं. दीपिका और रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस एड का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है. 'मेरा सुकून” (My Calm). यह शब्द पूरे विज्ञापन की भावना को बखूबी बयां करता है. यह पहला मौका है जब यह जोड़ी माता-पिता बनने के बाद किसी प्रोफेशनल प्रोजेक्ट में साथ दिखाई दी है. एड फिल्म बेहद खूबसूरती से शूट की गई है, जिसमें अबू धाबी के कल्चर और हिस्टोरिकल साइट्स की झलक दिखाई गई है. 

वीडियो की शुरुआत में रणवीर सिंह एक ग्रैंड म्यूजियम में खड़े होकर एक अन्सिएंट आर्टइफेक्ट को निहार रहे होते हैं. वे कहते हैं, 90 ई. — क्या आप सोच सकते हैं, उस समय इतनी बारीकी से कोई चीज बनाई गई होगी?. रणवीर की बात सुनकर दीपिका मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं, 'अगर मेरी मूर्ति बनाई जाए, तो मैं सोच रही हूं कि कौन-सा पोज़ दूं?. रणवीर तुरंत कहते हैं, 'आप तो वाकई किसी आर्काइव में रखे जाने लायक हैं!.' उनकी यह प्यारी-सी नोकझोंक और सहज केमिस्ट्री फैन्स के दिल जीत लेती है. फिर रणवीर थोड़ा गंभीर होकर पूछते हैं, क्या आपने कभी सोचा है कि अगर हम किसी और जगह पले-बढ़े होते, तो कैसे होते?. दीपिका सोच में पड़कर जवाब देती हैं, दिलचस्प सवाल... कुछ जगहें हमें ऐसे सवाल पूछने पर मजबूर करती हैं, जो हम खुद से कभी नहीं पूछते.' 

अबू धाबी का टूरिज्म प्रमोट

इसके बाद विज्ञापन में दोनों अबू धाबी की खूबसूरत और शांत जगहों पर घूमते हुए नजर आते हैं. रणवीर कहते हैं, 'कुछ जगहें ऐसी होती हैं जो बस हमें सुनने का मौका देती हैं. 'दीपिका हल्की मुस्कान के साथ जोड़ती हैं, 'कमाल है ना, कैसे खामोशी में भी लगता है जैसे कोई बोल रहा हो?. वीडियो के अंत में दोनों रेगिस्तान की बैकग्राउंड में बैठे दिखाई देते हैं, जहां वातावरण पूरी तरह शांत है. रणवीर धीरे से कहते हैं, 'यह बस अबू धाबी है... जैसे किसी ने पॉज़ बटन दबा दिया हो.'

दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस

दीपिका मुस्कराकर कहती हैं, 'हम दुनिया को देखने के लिए यात्रा करते हैं, लेकिन कभी-कभी हम खुद को देख लेते हैं.' इस पूरे विज्ञापन में कैमरा वर्क, बैकग्राउंड म्यूज़िक और दोनों सितारों की परफॉर्मेंस इतनी दिल छू लेने वाली है कि यह एक मिनी फिल्म जैसा महसूस होता है। दीपिका और रणवीर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री उतनी ही लिविंग लगती है जितनी उनकी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग. 

फैंस का रिएक्शन 

फैंस इस वीडियो को देखकर बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूज़र ने लिखा, 'दीपिका हिजाब में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ' एक अन्य ने कमेंट किया, 'उनका हिजाब लुक इतना ग्लैमरस है कि नज़रें हटाना मुश्किल है.' एक तीसरे यूज़र ने कहा, 'यह देखकर अच्छा लगता है कि उन्होंने अरब संस्कृति के प्रति इतना सम्मान दिखाया.' यह विज्ञापन न केवल अबू धाबी के टूरिज्म को प्रमोट करता है, बल्कि इंडियन सेलेब्रिटीज़ और ग्लोबल ब्रांड्स के बीच बढ़ते सहयोग की मिसाल भी पेश करता है. इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी 'विजिट दुबई' कैंपेन का हिस्सा बन चुके हैं. 

Similar News