$231 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू: ये हैं भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी, शाहरुख-रणबीर-आलिया भी पीछे
भारत में सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू की रेस में एक स्टार क्रिकेटर ने सबको पछाड़ दिया. 231 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ ये नाम शाहरुख खान, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट से भी आगे है. जानिए कौन है भारत का नंबर वन ब्रांड और इसकी इतनी जबरदस्त वैल्यू क्यों है? एक नई रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष 25 भारतीय सेलिब्रिटीज की कुल ब्रांड वैल्यू 2024 में 2 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.

भारत की एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में सेलिब्रिटी सिर्फ स्टार नहीं होते बल्कि वे बड़े-बड़े ब्रांड्स के चेहरे भी बनते हैं. हर साल सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू रिपोर्ट इस बात का खुलासा करती है कि कौन सा स्टार सबसे ज्यादा भरोसेमंद और कमाई वाला ब्रांड है. इस बार रेस में बाजी मारने वाला नाम किसी बॉलीवुड सुपरस्टार का नहीं बल्कि एक ऐसे सेलिब्रिटी का है, जिसकी लोकप्रियता ने बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया है. इस बार सेलिब्रिटी ब्रांड की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर न तो सुपरस्टार शाहरुख खान हैं और न ही अपने रणवीर सिंह. यह खिताब किसी ऐसे व्यक्ति का है जो बॉलीवुड से नहीं है. दरअसल, उनकी ब्रांड वैल्यू 231.1 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
भारत का नंबर वन ब्रांड कौन?
वैश्विक वित्तीय और जोखिम सलाहकार समाधानों से संबंधित एजेंसी क्रॉल ने 25 सितंबर को भारत के सबसे शक्तिशाली सेलिब्रिटी ब्रांडों की रैंकिंग जारी कर दी. ब्रांड वैल्यू सेलिब्रिटी के ब्रांड एंडोर्समेंट पोर्टफोलियो और सापेक्ष सोशल मीडिया उपस्थिति से प्राप्त वैल्यू पर आधारित है. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पति और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, शाहरुख-रणवीर और आलिया को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. क्रॉल की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेटर की ब्रांड वैल्यू 231.1 मिलियन डॉलर है. विराट लगातार तीसरे साल भारत के सबसे ज्यादा वैल्यू वाले सेलिब्रिटी ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति बनाए हुए हैं. वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स (273 मिलियन) वाले भारतीय भी हैं?.
दूसरे पर रणवीर सिंह
वहीं, पिछले साल की तुलना में गिरावट के बावजूद अभिनेता रणवीर सिंह 170.7 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी से उत्साहित शाहरुख खान ने लगभग 21% बढ़कर 145.7 मिलियन डॉलर पर पहुंचकर तीसरा स्थान हासिल किया.
चौथे नंबर पर आलिया
आलिया भट्ट ने अपनी बढ़त जारी रखी और 116.4 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गईं हैं. सबसे बड़ा आश्चर्य सचिन तेंदुलकर से हुआ, जो विज्ञापनों की नई लहर के चलते 112.2 मिलियन डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए. शीर्ष दस में बाकी स्थानों पर बॉलीवुड के नामों का दबदबा रहा. अभिनेता अक्षय कुमार 108 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ छठे स्थान पर रहे, जबकि दीपिका पादुकोण और एमएस धोनी 102.9 मिलियन डॉलर के साथ सातवें स्थान पर हैं. ऋतिक रोशन 92.2 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए और अमिताभ बच्चन 83.7 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ सूची में शीर्ष पर रहे. सुपरस्टार सलमान खान 57.0 मिलियन डॉलर के मूल्यांकन के साथ 16वें स्थान पर हैं.
टॉप 25 सेलिब्रिटीज का कुल ब्रांड वैल्यू 2 बिलियन डॉलर
शीर्ष 25 भारतीय हस्तियों का कुल ब्रांड मूल्य 2024 में 2 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.6% से अधिक की वृद्धि है.