कौन हैं अनमोल अंबानी? 228 करोड़ रुपये के बैंकिंग धोखाधड़ी मामले में CBI ने दर्ज किया मामला

रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) से जुड़े बड़े बैंकिंग धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अनिल अंबानी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर दिया है. शिकायत के अनुसार बैंक को 228.06 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है.;

( Image Source:  X/@hitanshu_B )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) से जुड़े बड़े बैंकिंग धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अनिल अंबानी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर दिया है. यह पहली बार है जब अंबानी परिवार के युवा सदस्य को किसी आपराधिक मामले में औपचारिक रूप से नामजद किया गया है, जिससे कॉर्पोरेट जगत में हलचल मच गई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें 

इस मामले में सीबीआई ने न केवल RHFL पर बल्कि उसके पूर्व सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक रवींद्र सुधालकर, साथ ही कुछ अज्ञात अधिकारियों और लोक सेवकों पर भी धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और कदाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायत के अनुसार बैंक को 228.06 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है.

कैसे सामने आया मामला?

यह मामला तब सामने आया जब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक अनूप विनायक तराले ने सीबीआई को लिखित शिकायत दी. शिकायत में कहा गया कि RHFL ने 2015 से 2019 के बीच बैंक से सावधि ऋण और डिबेंचर खरीद के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त की थी. बैंक ने 450 करोड़ रुपये के सावधि ऋण और 100 करोड़ रुपये के निजी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर स्वीकृत किए थे. ये ऋण वित्तीय पारदर्शिता, पुनर्भुगतान अनुशासन और उचित दस्तावेजों के आधार पर दिए गए थे.

कौन हैं अनमोल अंबानी?

अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (RCL) को बचाने और पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाई है. मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन केनन स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ब्रिटेन में आगे की पढ़ाई की और 18 साल की उम्र में पेशेवर दुनिया में कदम रखा. 2014 में जय अनमोल ने रिलायंस म्यूचुअल फंड से अपने करियर की शुरुआत की। उनकी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमताओं को देखते हुए 2017 में उन्हें रिलायंस कैपिटल का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जय अनमोल की कुल संपत्ति लगभग 3.3 बिलियन डॉलर (20,000 करोड़ रुपये) के आसपास है.

फोरेंसिक ऑडिट में बड़े खुलासे

ग्रांट थॉर्नटन इंडिया LLP द्वारा अप्रैल 2016 से जून 2019 तक किए गए फोरेंसिक ऑडिट में चौंकाने वाली बातें सामने आईं. ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार RHFL के 86% सामान्य प्रयोजन कॉर्पोरेट ऋण, यानी 12,573.06 करोड़ रुपये संदिग्ध तरीके से जुड़ी संस्थाओं को दिए गए. बड़ी राशि समूह कंपनियों में स्थानांतरित की गई, इसके अलावा कुछ रकम का उपयोग संबंधित पक्षों के पुराने ऋण चुकाने में किया गया. सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद मामला और गंभीर मोड़ ले चुका है और आने वाले दिनों में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

Similar News