42 कर्मचारियों वाली कंपनी ने रेवेन्यू के मामले में माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और गूगल को पछाड़ा, क्या है ONLYFANS का बिजनेस मॉडल?

ब्रिटेन की सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म कंपनी OnlyFans ने दुनिया के दिग्गज टेक जायंट्स को पीछे छोड़ दिया है. Barchart की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में OnlyFans ने प्रति कर्मचारी 37.6 मिलियन डॉलर का रिकॉर्ड राजस्व कमाया. कंपनी के सिर्फ 42 कर्मचारी हैं, लेकिन नेट इनकम 1.4 अरब डॉलर रही. फिटनेस से लेकर म्यूज़िक और एडल्ट कंटेंट तक, OnlyFans का बिजनेस मॉडल अब एक नया ट्रेंड सेट कर रहा है.;

( Image Source:  onlyfans )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

सिर्फ 42 कर्मचारियों वाली ब्रिटिश कंपनी OnlyFans ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों Apple, Google, Microsoft और Meta को पीछे छोड़ दिया है. Barchart की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में इस प्लेटफ़ॉर्म ने प्रति कर्मचारी 37.6 मिलियन डॉलर का राजस्व कमाया, जो किसी भी वैश्विक कंपनी के लिए रिकॉर्ड है.

यूके में स्थित इस सब्सक्रिप्शन प्लेटफ़ॉर्म ने साल 2024 में 7.22 अरब डॉलर के लेनदेन से 1.41 अरब डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की. दिलचस्प बात यह है कि इतने छोटे स्टाफ के बावजूद कंपनी ने Nvidia (3.6 मिलियन डॉलर प्रति कर्मचारी) और Apple (2.4 मिलियन डॉलर प्रति कर्मचारी) जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया.

क्या है OnlyFans का बिजनेस मॉडल?

OnlyFans एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है, जहां क्रिएटर्स सीधे अपने फैंस से पैसे कमा सकते हैं. यूज़र्स किसी क्रिएटर की पोस्ट, वीडियो या लाइव स्ट्रीम देखने के लिए हर महीने एक तय रकम चुकाते हैं. कंपनी इस कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा कमीशन के रूप में रखती है.

सिर्फ एडल्ट कंटेंट नहीं, कई कैटेगरी में सक्सेस

भले ही OnlyFans को अक्सर एडल्ट कंटेंट से जोड़ा जाता है, लेकिन अब यह फिटनेस, कुकिंग, म्यूज़िक और मोटिवेशनल कंटेंट जैसी श्रेणियों में भी लोकप्रिय हो चुका है. इससे कंपनी को नए यूज़र्स और क्रिएटर्स दोनों तेजी से मिल रहे हैं.

2016 में बनी थी कंपनी

2016 में ब्रिटिश उद्यमी टिम स्टोकली ने OnlyFans की शुरुआत की थी. 2021 में Fenix International ने इसका बड़ा हिस्सा खरीद लिया, जिसका नेतृत्व लियोनिड रैडविंस्की करते हैं. आज प्लेटफ़ॉर्म पर 4.6 मिलियन से अधिक क्रिएटर्स और 377 मिलियन रजिस्टर्ड यूज़र्स हैं.

मुनाफे की ऊंचाई

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 520 मिलियन डॉलर और प्री-टैक्स प्रॉफिट 684 मिलियन डॉलर रहा. क्रिएटर्स को कुल 5.8 अरब डॉलर का भुगतान किया गया, जो अब तक का सबसे बड़ा वितरण है. यही मॉडल OnlyFans को “wealth creation platform” बनाता है सिर्फ कंपनी के लिए नहीं, बल्कि उसके क्रिएटर्स के लिए भी.

बड़ी कंपनियों से तुलना में अनोखा प्रदर्शन

जबकि Microsoft, Google और Meta जैसी कंपनियों में लाखों कर्मचारी हैं, OnlyFans का राजस्व प्रति कर्मचारी सबसे अधिक है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह मेट्रिक कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दिखाता है यानी कम संसाधनों में अधिक कमाई की क्षमता.

क्या बोले CEO?

OnlyFans की CEO केली ब्लेयर के मुताबिक, अब तक कंपनी क्रिएटर्स को 25 अरब डॉलर से अधिक का भुगतान कर चुकी है. उन्होंने कहा, “बहुत कम कंपनियां ऐसी होती हैं जो दूसरों के लिए संपत्ति बनाने की बात कर सकें.” आने वाले पांच सालों में कंपनी अपने कंटेंट मॉडल को और विविध और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने की योजना पर काम कर रही है.

Similar News