क्या है EPFO का PASSBOOK LITE, जिससे 2.7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को होगा फायदा? PF बैलेंस देखना और ट्रांसफर करना हुआ आसान
EPFO ने अपने सदस्यों की सुविधा के लिए दो बड़े सुधार किए हैं- Passbook Lite और Annexure K की ऑनलाइन सुविधा। अब सदस्य एक ही लॉगिन से तेजी से अपना PF बैलेंस और ट्रांजैक्शन देख सकेंगे, जबकि नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर का प्रमाणपत्र Annexure K सीधे डाउनलोड किया जा सकेगा. इन बदलावों से पारदर्शिता बढ़ेगी, शिकायतें कम होंगी और समय की बचत होगी. इससे 2.7 करोड़ से अधिक सक्रिय PF यूजर्स को सीधा फायदा मिलेगा.;
EPFO, Passbook Lite: कर्मचारियों को अपनी भविष्य निधि (PF) की जानकारी तक आसान पहुंच दिलाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने दो बड़े सुधारों की शुरुआत की है. इनमें पहला है ‘Passbook Lite’, जिससे सदस्य अब एक ही लॉगिन पर बैलेंस देख पाएंगे. दूसरा है Annexure K को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा, जिससे नौकरी बदलने वालों के लिए PF ट्रांसफर की प्रक्रिया और पारदर्शी हो जाएगी.
पहले कर्मचारियों को अपनी PF पासबुक देखने के लिए अलग पोर्टल पर लॉगिन करना पड़ता था, जो कई बार धीमा या ओवरलोड रहता था. अब Passbook Lite के जरिए यह सुविधा सीधे EPFO Member Portal पर ही उपलब्ध हो जाएगी.
Passbook Lite के मुख्य फायदे
- सिंगल लॉगिन: अलग पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं.
- फास्ट एक्सेस: बैलेंस, कॉन्ट्रिब्यूशन और विदड्रॉल का त्वरित स्नैपशॉट.
- लोड कम: पुराने पोर्टल पर भीड़ कम होगी, जिससे डिटेल पासबुक भी तेजी से खुलेगी.
- फुल रिकॉर्ड: जिन्हें पूरा हिसाब चाहिए, वे अभी भी पुराने पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए, अगर कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर यह जांचना चाहती है कि उसके नए नियोक्ता ने PF की रकम जमा की या नहीं, तो पहले उसे अलग पासबुक पोर्टल पर लॉगिन करना पड़ता था. अब वह एक ही लॉगिन में तुरंत बैलेंस देख सकती है.
Annexure K: PF ट्रांसफर में बढ़ी पारदर्शिता
जब कर्मचारी नौकरी बदलते हैं तो उनका PF खाता नए संस्थान में ट्रांसफर होता है. इसके लिए ऑनलाइन Form-13 भरा जाता है और पिछले PF कार्यालय की तरफ से Annexure K (Transfer Certificate) जारी होता है. अब तक यह दस्तावेज कर्मचारियों को केवल अनुरोध करने पर ही मिलता था. अब EPFO ने इसे सीधे Member Portal से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने की सुविधा दी है.
सदस्यों को क्या- क्या फायदे होंगे?
- ऑनलाइन PF ट्रांसफर एप्लीकेशन की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे.
- बैलेंस और सर्विस पीरियड सही तरीके से नए अकाउंट में अपडेट हुआ या नहीं, इसकी पुष्टि कर सकेंगे.
- स्थायी डिजिटल रिकॉर्ड रहेगा, जो भविष्य में पेंशन (EPS) कैलकुलेशन में मददगार होगा.
- ट्रांसफर प्रोसेस में पारदर्शिता और भरोसा बढ़ेगा.
उदाहरण के तौर पर, अगर कोई अध्यापिका दिल्ली से बेंगलुरु नौकरी बदलती है तो पहले उसे PF ऑफिस पर निर्भर रहना पड़ता था और Annexure K केवल अनुरोध के बाद ही मिलता था. अब वह कभी भी लॉगिन कर Annexure K डाउनलोड कर सकती है और अपना बैलेंस चेक कर सकती है.
2.7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को फायदा
EPFO के इन दोनों सुधारों से देशभर के 2.7 करोड़ सक्रिय सदस्य लाभान्वित होंगे. जहां Passbook Lite उन्हें PF बैलेंस ट्रैक करने का आसान साधन देगा, वहीं Annexure K की ऑनलाइन उपलब्धता PF ट्रांसफर की झंझटों को कम करके प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी बनाएगी. EPFO का यह कदम न केवल शिकायतें घटाने में मदद करेगा, बल्कि कर्मचारियों को अपने PF पर और ज्यादा कंट्रोल और भरोसा देगा.