PM-Kisan की 21वीं किस्त 19 नवंबर को होगी जारी, 9 करोड़ किसानों को अगले हफ्ते मिलेंगे ₹2,000, जानिए पूरा प्रॉसेस
PM-Kisan की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी होगी, जिसमें 9 करोड़ किसानों को ₹2,000 DBT के जरिए मिलेंगे. हाल की बाढ़ के कारण जम्मू-कश्मीर के 8.5 लाख किसानों को किस्त पहले ही दे दी गई थी. योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6,000 तीन किस्तों में दिए जाते हैं. ई-KYC अनिवार्य है, बिना इसके किस्त नहीं मिलेगी. किसान रजिस्ट्रेशन, स्टेटस और लाभार्थी सूची pmkisan.gov.in पर देख सकते हैं. पात्रता में किसान का भूमि मालिक होना और आयकरदाता न होना शामिल है.;
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये सीधे ट्रांसफर करेंगे. यह पैसा सीधे बैंक खातों में जाएगाय
हाल ही में आई भारी बाढ़ के कारण जम्मू-कश्मीर के किसानों को मदद दी गई. केंद्र सरकार ने पीएम किसान की 21वीं किस्त पहले ही जारी कर दी थी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर 2025 को 8.5 लाख किसानों के बैंक खातों में 170 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए.
PM-Kisan योजना कैसे चलती है?
पीएम किसान योजना के तहत योग्य किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं. यानी सालाना 6,000 रुपये की सहायता. यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है, अप्रैल–जुलाई, अगस्त–नवंबर, दिसंबर–मार्च. इस धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा जाता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर प्रोग्राम माना जाता है.
ई-KYC ज़रूरी है, बिना इसके नहीं मिलेगी किस्त
योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर साफ लिखा है कि पीएम-किसान में रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई-केवाईसी जरूरी है. किसान ई-केवाईसी दो तरीके से कर सकते हैं. पहला ओटीपी आधारित ई-केवाईसी पीएम-किसान पोर्टल पर, दूसरा बायोमेट्रिक ई-केवाईसी नज़दीकी सीएससी सेंटर पर जाकर.
PM-Kisan की स्थिति कैसे जांचें?
रजिस्टर्ड किसान अपनी किस्त या आवेदन की स्थिति ऐसे देख सकते हैं:
- वेबसाइट खोलें - pmkisan.gov.in
- होमपेज पर ‘Status of Self Registered Farmer/CSC Farmers’ पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर और कैप्चा भरें
- सबमिट कर अपनी स्थिति देखें
कौन लोग PM-Kisan की 21वीं किस्त के लिए पात्र हैं?
इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न शर्तें पूरी होनी चाहिए:
- भारत का नागरिक होना
- खेती योग्य भूमि का मालिक होना
- लघु या सीमांत किसान होना
- प्रतिमाह 10,000 रुपये या उससे अधिक पेंशन न लेना
- आयकरदाता न होना
- संस्थागत भू-स्वामी न होना
कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
पीएम किसान की नई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अब ऑनलाइन और सीएससी सेंटर दोनों से आसानी से की जा सकती है. रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं और 'न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें. यहां आधार नंबर, राज्य और कैप्चा कोड भरकर ओटीपी के जरिए आधार वेरिफाई करना होता है. इसके बाद फार्म में अपना आधार अनुसार पूरा नाम, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, मोबाइल नंबर और जमीन का विवरण जैसे खसरा-खतौनी की जानकारी दर्ज करें. अगर आपके राज्य में डॉक्यूमेंट अपलोड करना जरूरी है, तो उन्हें भी अपलोड करें और फार्म सबमिट कर दें. सबमिट होने के बाद आपका आवेदन राज्य नोडल अधिकारी के पास वेरिफिकेशन के लिए चला जाता है.
लाभार्थी सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम
लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए भी pmkisan.gov.in पर जाएं और 'बेनेफिशरी लिस्ट' ऑप्शन चुनें. इसके बाद राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें और 'गेट रिपोर्ट' पर क्लिक करें. इस तरह आप अपने गांव की पूरी लाभार्थी सूची देख सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी 21वीं किस्त के लिए आपका नाम शामिल है या नहीं.