PM Kisan 21वीं किस्त: जानिए कब किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, क्या इस वजह वजह से अटकी है रकम?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 21वीं किस्त नवंबर 2025 में जारी होने की संभावना है. पिछली यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को 9 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई थी. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के चलते किस्त में थोड़ी देरी हो सकती है. सरकार आचार संहिता समाप्त होने के बाद तारीख घोषित कर सकती है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे pmkisan.gov.in वेबसाइट पर अपनी ई-केवाईसी और बैंक डिटेल अपडेट रखें ताकि भुगतान में दिक्कत न आए.
PM Kisan 21st Installment: देश के करोड़ों किसानों को हर साल मिलने वाली राहत योजना - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Yojana) - की अगली किस्त को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. अब तक सरकार 20 किस्तें जारी कर चुकी है और लाखों किसानों के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं. अब सभी की निगाहें 21वीं किस्त पर टिकी हैं, जो नवंबर 2025 में आने की संभावना है.
इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में तीन बार ₹2000 की किस्त, यानी कुल ₹6000 सालाना की सहायता राशि दी जाती है. इसका पैसा सीधे बैंक खाते में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजा जाता है ताकि किसी भी तरह की दलाली या देरी न हो.
पिछली किस्त कब आई थी?
आखिरी यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी. इस दौरान लगभग 9 करोड़ किसानों को लाभ मिला था. अब 21वीं किस्त की बारी है. योजना के नियमों के मुताबिक हर किस्त चार महीने के अंतराल पर दी जाती है, इसलिए अगली किस्त नवंबर 2025 के मध्य से अंत तक आ सकती है.
क्या चुनाव का असर पड़ा है?
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के कारण किस्त पर थोड़ी देरी संभव है.
- पहला चरण मतदान: 6 नवंबर 2025
- दूसरा चरण मतदान: 11 नवंबर 2025
- नतीजे: 14 नवंबर 2025
ऐसे में सरकार चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद ही नई तारीख घोषित कर सकती है. माना जा रहा है कि किसानों के खाते में रकम नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले हफ्ते तक पहुंच सकती है.
कैसे करें चेक?
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपनी किस्त स्थिति, आवेदन स्थिति और आधार लिंकिंग की जानकारी देख सकते हैं.
इन बातों का ध्यान रखें
कई बार बैंक या आधार अपडेट में गड़बड़ी की वजह से राशि अटक जाती है. इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक खाता आधार से लिंक रखें, ई-केवाईसी पूरी कर लें और आधिकारिक पोर्टल पर नाम, बैंक डिटेल व IFSC कोड सही जांच लें. अगर सब कुछ तय समय पर रहा तो PM Kisan की 21वीं किस्त नवंबर 2025 के आखिरी हफ्ते तक किसानों के खाते में आ जाएगी.





