Begin typing your search...

1 ट्रिलियन डॉलर वाले सीईओ Elon Musk, जानें सत्या नडेला से लेकर टिम कुक और वॉरेन बफे की कितनी है सैलरी

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने उनके लिए अब तक का सबसे बड़ा 1 ट्रिलियन डॉलर का पे पैकेज मंजूर किया है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है. यह पैकेज इतिहास में किसी भी कॉर्पोरेट अधिकारी को मिलने वाली सबसे बड़ी संभावित कमाई मानी जा रही है. मस्क का यह इनाम टेस्ला के भविष्य, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की दिशा में उनके लीडरशिप को सुरक्षित करने के लिए दिया गया है.

1 ट्रिलियन डॉलर वाले सीईओ Elon Musk, जानें सत्या नडेला से लेकर टिम कुक और वॉरेन बफे की कितनी है सैलरी
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 Nov 2025 3:58 PM IST

दुनिया के सबसे अमीर और प्रभावशाली सीईओ की कमाई हमेशा लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय रहती है. खासकर तब, जब बात एलन मस्क जैसे ट्रिलियन-डॉलर वैल्यू वाली कंपनियों के मालिक की हो. हाल ही में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की कमाई को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है.

एलन मस्क को अब तक का सबसे बड़ा 1 ट्रिलियन डॉलर का पे पैकेज मंजूर किया है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं बाकी बड़ी कंपनियों के सीओई के सैलरी पैकेज क्या हैं?

कैसे बना यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज

यह पैकेज योजना कुल 12 हिस्सों में बांटी गई है. एलन मस्क को इन हिस्सों में से हर एक हिस्सा तभी मिलेगा, जब टेस्ला आने वाले वर्षों में अपने बड़े-बड़े लक्ष्य पूरे करेगी, जैसे तय प्रोडक्शन नंबर हासिल करना, अच्छा मुनाफा कमाना और कंपनी की बाजार कीमत बढ़ाना. अगर टेस्ला की मार्केट वैल्यू 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाती है, तो मस्क की हिस्सेदारी कंपनी में 13% से बढ़कर 25% हो जाएगी. इसका मतलब है कि उन्हें लगभग 423 मिलियन (यानी 42 करोड़ 30 लाख) अतिरिक्त शेयर मिल सकते हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 1 ट्रिलियन डॉलर होगी.

विरोध और विवाद भी हुआ

इस फैसले से सभी लोग खुश नहीं थे. ग्लास लुईस और आईएसएस जैसे बड़े प्रॉक्सी एडवाइजरी ग्रुप्स ने इस योजना का विरोध किया. उनका कहना था कि यह पैकेज 'बहुत बड़ा और इमबैलेंस' है. उनके मुताबिक, इतनी बड़ी रकम देना कंपनी के मैनेजमेंट और संतुलन के लिए खतरा साबित हो सकता है.

कितनी है दूसरी बड़ी कंपनियों के सीईओ का पैकेज

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के सीईओ की कमाई की बात करें तो एलन मस्क का 1 ट्रिलियन डॉलर वाला पे पैकेज सब पर भारी पड़ता है.

  • जहां माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की सालाना कमाई $79.1 मिलियन, एप्पल के टिम कुक की $74.6 मिलियन, और एनवीडिया के जेंसन हुआंग की $49.9 मिलियन है.
  • इसके बाद Eli Lilly के डेविड रिक्स को $29.2 मिलियन, Meta Platforms के मार्क जुकरबर्ग को $27.2 मिलियन, और Visa के सीईओ रयान मैकइनर्नी को $26 मिलियन मिलते हैं.
  • वहीं Alphabet (Google) के सुंदर पिचाई की कमाई $10.7 मिलियन, Broadcom के हॉक टैन की $2.6 मिलियन, Amazon के एंडी जेस्सी की $1.6 मिलियन, और Berkshire Hathaway के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की सालाना सैलरी सिर्फ $0.4 मिलियन है.
एलन मस्कवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख