Begin typing your search...

जब 8 साल के बच्चे ने कर दिया 70,000 'Lollipops' का ऑर्डर, Amazon ने थमा दिया मां को ₹3.3 लाख का बिल

Amazon Viral News: अमेरिका ने एक 8 साल के बच्चे ने अपनी मां के फोन के ऑनलाइन 70 हजार लॉलीपॉप्स ऑर्डर किए. कंपनी ने ऑर्डर का बिल 3.3 लाख रुपये भेजा दिया, जिसे देखकर उसके होश उड़े गए. उनकी परेशानी और बढ़ गई जब आठ और पैकेज उनके दरवाजे पर पहुंच गए. इन पैकेजों को वापस भेजने के लिए उन्हें पोस्ट ऑफिस जाना पड़ा.

जब 8 साल के बच्चे ने कर दिया 70,000 Lollipops का ऑर्डर, Amazon ने थमा दिया मां को ₹3.3 लाख का बिल
X
( Image Source:  Holly LaFavers facebook )

Amazon Viral News: डिजिटल युग में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक क्लिक में घर बैठे जो चाहे ऑर्डर कर सकते हैं और थोड़ी देर में सामान घर पर डिलीवर हो जाता है. छोटे-छोटे बच्चे भी ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट का इस्तेमाल करने लगे हैं. अब एक बच्चे ने अमेजन से लॉलीपॉप ऑर्डर किया तो कंपनी ने उसकी मां को 3.3 लाख का बिल भेज दिया, जिसे देखकर महिला के होश उड़े गए.

अमेरिका के केंटकी स्थित लेक्सिंगटन में रहने वाली हॉली लाफेवर्स नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि उनके 8 साल के बेटे लियाम ने अमेजन पर डम-डम सकर के 70,000 लॉलीपॉप्स ऑनलाइन ऑर्डर कर दिए, जिनकी कीमत लगभग 3.3 लाख रुपये थी.

मां को मिला 3.3 लाख का बिल

हॉली लाफेवर्स ने बताया कि बेटे ने मेरे फोन से 70 हजार लॉलीपॉप्स ऑर्डर कर दिए. मैंने ऑर्डर कैंसिल करने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. क्योंकि उनके घर पर 22 बड़े-बड़े लॉलीपॉप के पैकेज आ चुके थे. लाफेवर्स ने बताया कि जब उन्होंने अपने बैंक अकाउंट में करीब 3.3 लाख रुपये का चार्ज बिल देखा, तो उनके होश उड़ गए. उनकी परेशानी और बढ़ गई जब आठ और पैकेज उनके दरवाजे पर पहुंच गए. इन पैकेजों को वापस भेजने के लिए उन्हें पोस्ट ऑफिस जाना पड़ा.

बेटे की पसंद ने बढ़ाई परेशानी

महिला ने अपनी वायरल फेसबुक पोस्ट में लिखा, जब मैंने देखा कि कुल राशि क्या थी, तो मैं लगभग बेहोश हो गई. जैसे ही मुझे एहसास हुआ, मैंने तुरंत अमेजन से संपर्क किया उन्होंने मुझे पहले ऑर्डर कैंसिल करने से मना कर दिया. फिर बैंक से संपर्क करने और कुछ मीडिया आउटलेट्स से बातचीत करने के बाद उन्हें रिफंड मिल गया. बाद में अमेजन ने कॉल किया और वे मेरा पैसा वापस कर रहे हैं. लाफेवर्स और लियाम ने कुछ लॉलीपॉप चैरिटी को दान कर दिए, जिनमें एक चर्च और स्कूल शामिल हैं. इस घटना के बाद, लाफेवर्स ने कहा कि अब वह अपने बेटे की हर ऑनलाइन गतिविधि पर नजर रखेगीं. फोन की सेटिंग्स भी बदलेंगी, जिससे फिर से ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख