'पैंटी चोर' पति से पत्नी परेशान, अखबार में कॉलम निकालकर मांगी मदद; एक्सपर्ट्स ने भी पकड़ लिया अपना सिर
30 साल की खुशहाल शादी में जी रही एक महिला की दुनिया तब टूट गई, जब उसके पति ने अपनी एक बेहद शर्मनाक और खतरनाक आदत का खुलासा किया. पति कई सालों से महिला रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की इस्तेमाल की हुई पैंटी चुराकर अपनी यौन इच्छाएं पूरी कर रहा था. एक्सपर्ट्स ने इसे सिर्फ विश्वासघात नहीं, बल्कि चोरी और निजता का गंभीर कानूनी उल्लंघन बताया.
एक महिला ने 30 साल की अपनी शादीशुदा जिंदगी में पहली बार ऐसा झटका महसूस किया, जिसने उसके पूरे जीवन को एक पल में उथल-पुथल कर दिया. वह सोचती थी कि उसकी मैरिज लाइफ काफी स्थिर और खुशहाल है, लेकिन एक रात जब उसके पति ने अपनी एक बहुत बड़ी और छिपी हुई बात कबूल की, तो सब कुछ बिखर गया. उसने खुद को पूरी तरह से टूटा हुआ महसूस किया और बहुत गंदा, घटिया सा लगने लगा. महिला ने अपनी यह आपबीती 'मिरर अखबार' की एक मशहूर सलाह वाली कॉलम (agony aunt column) में लिखकर शेयर की.
उसने बताया कि उसके पति ने कई सालों से चुपके-चुपके एक गलत और अजीब आदत की लत में है. वह आदत थी उसके महिला रिश्तेदारों (जैसे बहन, भाभी, चचेरी बहन आदि) और करीबी दोस्तों के इस्तेमाल किए हुए अंडरवियर (पैंटी) चुराना. पति ने खुलकर कबूल किया कि वह इन लोगों के घरों में जाकर चुपके से उनकी गंदी पैंटी चुरा लेता था और फिर उनका इस्तेमाल अपनी यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए करता था.
महिला रिश्तेदारों की चुराता पैंटी
महिला ने लिखा कि उसे पहले से पता था कि उसके पति को गंदे यूज़्ड अंडरवियर बहुत अट्रैक्टिव लगते है और वह कभी-कभी उससे खुद को संतुष्ट करता है. वह इस बात से परेशान नहीं थी, क्योंकि यह सिर्फ उनके बीच की निजी बात थी. लेकिन जब पता चला कि यह सिर्फ उसकी अपनी पैंटी तक सीमित नहीं था, बल्कि वह दूसरों की, वो भी परिवार और दोस्तों की चुरा रहा था, तो उसके लिए यह बहुत बड़ा धक्का था. उसने कहा, 'मैं 30 साल से उसके साथ हूं मुझे लगता था कि मैं उसे अच्छे से जानती हूं. हमारा रिश्ता मजबूत है, लेकिन यह खुलासा सुनकर मुझे लगा कि मेरा पूरा भरोसा टूट गया. मैं अब खुद को अनसेफ महसूस करती हूं. मुझे घिन हो रही है, विश्वासघात का दर्द है और लगता है कि मैं खुद में कहीं कमी है. मेरे पति को आखिर क्या हो गया है? यह सब कैसे हो सकता है?.'
ये विश्वास तोड़ने जैसा है
सलाह कॉलम में एक्सपर्ट्स (agony aunt) ने इस मामले पर बहुत गंभीरता से बात की. उन्होंने कहा कि यह कोई छोटी-मोटी बात नहीं है. यह सिर्फ पति-पत्नी के बीच का विश्वास तोड़ने वाला मामला नहीं, बल्कि यह बहुत गंभीर अपराध जैसा है क्योंकि इसमें दूसरों की निजता (privacy) का बहुत बड़ा उल्लंघन हुआ है. रिश्तेदारों और दोस्तों की चीजें चुराना चोरी है. इस्तेमाल किए हुए कपड़ों का इस तरह इस्तेमाल करना कई लोगों के लिए बहुत अपमानजनक और परेशान करने वाला है. अगर उन महिलाओं को पता चलेगा कि उनके कपड़े चुराए गए और उनका क्या किया गया, तो वे बहुत आहत और गुस्से में होंगी.
यह कानूनी उल्लंघन है
एक्सपर्ट्स ने महिला को सलाह दी कि यह स्थिति बिल्कुल सामान्य नहीं है. उसे अकेले इसे संभालने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. तुरंत किसी प्रोफेशनल काउंसलर या थेरेपिस्ट से मदद लेनी चाहिए. यह सिर्फ उसके लिए नहीं, बल्कि पूरे रिश्ते और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. साथ ही, अगर वह चाहे तो कानूनी सलाह भी ले सकती है, क्योंकि यह चोरी और निजता का उल्लंघन दोनों ही है.





