Abtisam हैं पहली यमन MP, वहीं Yuan Yang थीं जर्नलिस्ट, जानें कौन हैं इजरायल में हिरासत में ली गई दोनों महिलाएं
अब्तिसाम और यांग को इजरायल ने न केवल अपने देश में आने से रोका बल्कि उन्हें हिरासत में भी ले लिया. इसके चलते विवाद खड़ा हो गया. इस पर ब्रिटेन की विदेश सचिव डेविड लैमी ने कहा कि 'उन्होंने इजरायल सरकार को बता दिया है कि ब्रिटिश सांसदों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए.'

इजरायल ने दो महिला सांसदों को अपने देश में आने से रोक दिया. इतना ही नहीं, उन्हें हिरासत में भी लिया गया. ये महिलाएं ब्रिटेन की लेबर पार्टी की एमपी अब्तिसाम मोहम्मद और युआन यांग हैं. दरअसल दोनों सांसद गाजा संघर्ष पर निगरानी के लिए पार्लियामेंट्री डेलिगेशन के साथ इजारयल पहुंची थी.
दोनों महिलाओं से पूछताछ की गई. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर अब्तिसाम मोहम्मद और युआन यांग कौन हैं? कैसे दोनों सांसद ने राजनीति में अपनी जगह बनाई.
कौन हैं अब्तिसाम मोहम्मद?
अब्तिसाम मोहम्मद पहली यमन महिला हैं, जिन्हें ब्रिटिश एमपी चुना गया है. वह साल 2024 से शेफ़ील्ड सेंट्रल की एमपी हैं. अब्तिसाम यमन की रहने वाली हैं, जो 1982 में यूके चली गई थी. पहले वह टीचर फिर लॉयर बनीं. इतना ही नहीं, उन्होंने ह्यूमन राइट्स और इमीग्रेशन में अपनी खुद की कानूनी प्रैक्टिस चलाई.
कैसे की राजनीति की शुरुआत
अब्तिसाम ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत जमीनी कार्यकर्ता के तौर पर की थी. जहां उन्होंने मेंटल हेल्थ से लेकर बुजुर्गों की मदद की. उन्होंने सार्वजनिक सेवाओं के बंद होने के खिलाफ अभियान चलाया. 2016 में, मोहम्मद शेफ़ील्ड सिटी काउंसिल में फ़र्थ पार्क वार्ड के लिए पार्षद चुनी गईं.
संसदीय करियर
2022 में अब्तिसाम को सांसद पॉल ब्लोमफील्ड की जगह लेने के लिए चुना गया. उन्होंने कॉमेडियन एडी इज़ार्ड सहित अन्य उम्मीदवारों पर लेबर पार्टी का समर्थन हासिल करने में सफलता पाई. इसके बाद उन्होंने 2024 में शेफ़ील्ड सेंट्रल के लिए संसदीय चुनाव जीता, जिसमें उन्होंने ग्रीन पार्टी और टोरी उम्मीदवारों को हराया.
युआन यांग रह चुकी हैं जर्नलिस्ट
युआन यांग एक पॉलिटिशियन, इकोनॉमिस्ट और जर्नलिस्ट हैं. वह साल 2024 से अर्ली और वुडली की एमपी हैं. यांग फाइनेंशियल टाइम्स के लिए यूके में मौजूद यूरोप-चीन की कॉरस्पॉडेंट रह चुकी हैं. वह यूके संसद के लिए चुनी जाने वाली पहली चीनी मूल की ब्रिटिश महिला हैं, और एलन मैक के बाद चीनी जातीयता की दूसरी महिला हैं.
पॉलिटिकल और जर्नलिज्म में करियर
यांग ने इकोनॉमिस्ट मैग्जीन में इंटर्न के तौर पर पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह कॉरस्पॉडेंट बनी. फिर उन्होंने FT के लिए डिप्टी बीजिंग ब्यूरो चीफ के रूप में काम किया है. इसके बाद दिसंबर 2023 में यांग को 2024 के आम चुनाव में अर्ली और वुडली के लिए लेबर पार्टी का उम्मीदवार चुना गया. जुलाई 2024 में यांग ने नव निर्मित निर्वाचन क्षेत्र में 18,209 वोटों से जीत हासिल की.