'जब ट्रंप जाएगा तब हम यही गाना बजाएंगे'... फिर US ने बनाया इम्मीग्रेंट्स का मजाक, वीडियो में लगाया ना-ना-हे-हे-गुडबाय गाना
व्हाइट हाउस ने एक इमीग्रेंट्स का वीडियो शेयर किया, जिसके बाद विवाद छिड़ गया. इस वीडियो को लोगों ने गलत ठहराया है, क्योंकि उनका कहना है कि अप्रवासियों का मजाक बनाया जा रहा है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब व्हाइट हाउस ने एक्स पर इस तरह के वीडियो डाले हैं.

अमेरिका में इम्मीग्रेंट्स को डिपोर्ट करने का काम जारी है. जहां व्हाइट हाउस अक्सर डिपोर्टेशन का वीडियो शेयर करता है. जहां एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रंप सरकार की आलोचना की जा रही है. दरअसल व्हाइट हाउस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोगों को डिपोर्ट किया जा रहा है.
जहां लोगों के साथ पुलिस है, जो उन्हें लाइन से खड़ा करके ले जा रही है और आखिर में एक बोर्ड नजर आता है, जिस पर बाउंड्री ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका लिखा है. इस फुटेज के लिए ना ना ना ना, ना ना ना ना, हे हे, गुडबाय" गाना यूज किया गया है. यह जिसे यूके पॉप ग्रुप बनानाराम के 1983 के हिट साउंडट्रैक पर है.
जब ट्रंप जाएगा तब यही बजेगा
ऐसे में गाने को सुन लोगों का कहना है कि ये कोई जश्न की बात नहीं है. इतना ही नहीं, कई लोगों ने डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार पर कमजोर लोगों को सताने और मजबूर करने का आरोप लगाया है. इस वीडियो पर कई कमेंट आए हैं. जहां एक यूजर ने लिखा 'जो भी इस ऑफिशियल अकाउंट को चला रहा है, उसके लिए नरक का एक खास कोना है. आपका अहंकार आपका पतन होगा और यह शानदार होगा.' वहीं, दूसरे ने लिखा 'जब ट्रम्प पर फिर से मिसकंडक्ट लगाया जाएगा, तो हम यही गाएंगे. तीसरे यूजर ने कहा 'यह बहुत अच्छा होगा यदि आप लोग अमानवीय पोस्ट करना बंद कर दें!'
पहले भी शेयर हो चुकी हैं ऐसी वीडियो
यह पहली बार नहीं है, जब व्हाइट हाउस ने ऐसा कोई वीडियो शेयर किया हो. इससे पहले मार्च के महीने में एक वीडियो में हाथों में हथकड़ी लगाए लोगों को डिपोर्ट किया जा रहा था. जबकि इसके बैकग्राउंड में हिट गाना 'क्लोजिंग टाइम' लगाया गया था, जिसने उस समय भी अमेरिका में विवाद खड़ा कर दिया था.